28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Reliance AGM Today: कब होगा 5जी लॉन्‍च, आज हो सकता है खुलासा, अपने मोबाइल पर जानें सारा अपडेट

Reliance AGM Today: RIL की एजीएम में हर साल ही कुछ नया देखने को मिलता है. बैठक में कुछ प्लान या कारोबारी घोषणाएं की जाती हैं जिसका निवेशक बेसब्री से इतंजार करते दिखते हैं. निवेशकों के साथ-साथ कॉरपोरेट जगत और शेयर बाजार भी टकटकी लगाये बैठे हैं.

Reliance AGM Today: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Ltd) सोमवार को यानी आज सालाना आम बैठक (AGM) करने जा रही है जिसपर सबकी नजर बनी हुई है. यह बैठक दोपहर दो बजे से शुरू होगी. बैठक की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी कंपनी की इस 45वीं एजीएम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते नजर आने वाले हैं. इस बैठक पर RIL के निवेशकों के साथ-साथ कॉरपोरेट जगत और शेयर बाजार भी टकटकी लगाये बैठे हैं.

रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम से उम्मीदें क्या हैं जानें

RIL की एजीएम में हर साल ही कुछ नया देखने को मिलता है. बैठक में कुछ प्लान या कारोबारी घोषणाएं की जाती हैं जिसका निवेशक बेसब्री से इतंजार करते दिखते हैं. इस साल के एजीएम की बात करें तो यह बहुत ही खास होने जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि बहुप्रतीक्षित 5G के लॉन्च का सभी को इंतजार है. यही नहीं कंपनी के आगे के कारोबारी प्लान के एलान में क्या बड़ी घोषणा होगी, ये भी देखने वाली बात है. इसके अलावा रिलायंस जियो, रिलायंस रिटेल के आईपीओ को लेकर भी क्या तय किया गया है, ये जानकारी सामने आएगी. मुकेश अंबानी के बच्‍चों को लेकर भी सबकी नजर बनी हुई है.

AGM का प्रसारण खास तरीके से

रिलायंस इंडस्ट्रीज का यह एजीम इसलिए भी और खास होने जा रहा है क्‍योंकि एजीएम का सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म के साथ साथ वर्चुअल रियलटी प्लेटफॉर्म पर भी प्रसारण किया जाएगा. इसमें एक्सटेंडेड रियलटी के छाते तले ऑगमेंटेंड रियलटी, वर्चुअल रियलटी, मिक्स्ड रियलटी और कई तरह की तकनीक के इस्तेमाल से आप एजीएम से रू-ब-रू हो सकेंगे. कंपनी की एजीएम को डायरेक्ट मीटिंग लिंक के अलावा आप ट्विटर, फेसबुक, कू, जियो मीट और यूट्यूब के माध्‍यम से भी देखने में सक्षम होंगे.

WhatsApp पर अपडेट

कंपनी ने इस साल एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी करने का काम किया है जहां जाकर आप इसकी एजीएम के सभी अपडेट्स के बारे में जान सकेंगे. एजीएम का जियो मीट लिंक इस नंबर 7977111111 पर हासिल कर सकते हैं. आपको केवल इस नंबर पर जाकर Hi लिखने की जरूरत है. इस चैटबॉट पर आपको रिलायंस एजीएम कैसे देख सकते हैं इसकी सारी जानकारी उपलब्‍ध करा दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें