Reliance AGM 2023: रिलायंस इंडस्ट्रीज के 46वें एजीएम का आयोजन आज किया जा रहा है. इस इवेंट का आयोजन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किया जा रहा है. इन्वेस्टर इस इवेंट को https://jiomeet.jio.com/rilagm/ के माध्यम से ज्वाइन कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि मुकेश अंबानी कंपनी की बैठक में भविष्य में बिजनेस के ब्लू प्रिंट को लोगों के सामने रख सकते हैं. ज्यादातर निवेशक इस बैठक में मुकेश अंबानी से जियो के आईपीओ की उम्मीद लगाए बैठे हैं. मगर, कुछ ब्रोकेज हाउस का कहना है कि ऐसा नहीं होने वाला है. साथ ही, समझा जा रहा है कि इस बैठक में चेयरमैन मुकेश अंबानी Jio Phone 5G और 5G प्रीपेड प्लान भी लॉन्च कर सकते हैं.
ठोस घोषणाओं की उम्मीद कर रहे निवेशक
पिछले महीने रिलायंस इंडस्ट्रीज का डीमर्जर हुआ था. इसके बाद, आरआईएल और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) अलग हुए. ऐसे में बाजार को मुकेश अंबानी से फ्यूचर रिटेल आईपीओ और रिलायंस जियो आईपीओ के संबंध में कुछ ठोस घोषणाओं की उम्मीद है. इसके अलावा समझा जा रहा है कि कंपनी प्रमुख जियो फानेंशियल सर्विसेज की कारोबारी रोडमैप और आगे के प्लान में विस्तृत जानकारी भी निवेशकों को दे सकते हैं. मुकेश अंबानी उचित मूल्य पर 5जी उपकरणों का लॉन्च और निकट भविष्य में उत्तराधिकार की योजना का भी इस एजीएम में ऐलान भी कर सकते हैं.
Also Read: Reliance AGM 2023: वार्षिक आम बैठक में आज हो सकती हैं ये बड़ी घोषणाएं, यहां देखें लाइव इवेंट
किन घोषणाओं की बाजार को है उम्मीद
-
कंपनी के प्रमुख मुकेश अंबानी आरआईएल 5जी रोलआउट और प्रीपेड प्लान पर अपडेट दे सकते हैं. इसी वर्ष जुलाई में कंपनी ने 999 रुपये में जियो भारत डिवाइस लॉन्च किया था. कंपनी ने इसे 2जी का इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों को बेस्ट 4जी सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किया था.
-
कंपनी जियो एयर फाइबर और जियोबुक लैपटॉप भी इस इवेंट में लॉन्च कर सकती है.
-
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के काम, भविष्य के रोडमैप और विस्तार योजना पर भी अपडेट मिल सकता है.
-
मार्केट या इन्वेस्टर्स को फ्यूचर रिटेल आईपीओ से जुड़ी घोषणा भी मुकेश अंबानी कर सकते हैं.
-
RIL द्वारा प्रीपेड बंडल पैक के लिए नेटफ्लिक्स के साथ की गई साझेदारी पर कुछ अपडेट देने की उम्मीद है.
-
रिलायंस न्यू एनर्जी स्वच्छ ऊर्जा में निवेश पर भी कोई घोषणा कर सकती है. समझा जा रहा है कि हाल के दिनों में एनर्जी सेक्टर में बढ़ी संभावनाओं को लेकर कंपनी फैसला कर सकती है.
Also Read: Business News: सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनियों में 2023-24 में और पूंजी नहीं डालेगी सरकार
कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव जारी
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी हुई. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 177.63 अंक चढ़कर 65,064.14 पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 62.2 अंक बढ़कर 19,328 पर रहा. सेंसेक्स के शेयरों में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, सन फार्मा, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील बढ़त में रहे. दूसरी ओर एचसीएल टेक्नोलॉजीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, नेस्ले और टाइटन घाटे में रहे. वहीं, रिलायंस के एजीएम से पहले कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव का दौर शुरू हो गया है.
पांच प्रतिशत के लगभग उछले शेयर
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2,469.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 2,474 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में सुबह 9.45 बजे तक शेयर के भाव करीब पांच प्रतिशत तक उछलकर 2480.65 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. जबकि, ठीक एक घंटे के बाद 10.45 बजे 2468.60 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर को निवेशकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. बाजार के जानकार बताते हैं कि निवेशक अभी एजीएम की बैठक और उसमें होने वाली घोषणाओं को लेकर इंतजार कर रहा है. एजीएम शुरू होने के बाद कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.