11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RIL Mega rights issue के बाद अब Jio और रिटेल बिजनेस का IPO ला सकती है Reliance

अभी हाल ही में मेगा राइट्स इश्यू (Mega rights issue) लाने के बाद रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) अपने तेजी से बढ़ रहे दूरसंचार कारोबार जियो (Jio) और अपने खुदरा कारोबार का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) ला सकती है. बर्नस्टीन रिसर्च ने बुधवार को अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि इससे कंपनी के शेयरधारकों के लिए अपनी संपत्ति को बाजार में भुनाने का अवसर मिलेगा. हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी डिजिटल कारोबार इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स (Jio platforms) में 24.7 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 22.3 अरब डॉलर की राशि जुटायी है. साथ ही राइट्स इश्यू से भी कंपनी ने पैसे जुटाए हैं. इसके बाद कंपनी पर शुद्ध ऋण भार शून्य हो गया है. कंपनी की दूरसंचार इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स का ही हिस्सा है.

नयी दिल्ली : अभी हाल ही में मेगा राइट्स इश्यू (Mega rights issue) लाने के बाद रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) अपने तेजी से बढ़ रहे दूरसंचार कारोबार जियो (Jio) और अपने खुदरा कारोबार का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) ला सकती है. बर्नस्टीन रिसर्च ने बुधवार को अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि इससे कंपनी के शेयरधारकों के लिए अपनी संपत्ति को बाजार में भुनाने का अवसर मिलेगा. हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी डिजिटल कारोबार इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स (Jio platforms) में 24.7 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 22.3 अरब डॉलर की राशि जुटायी है. साथ ही राइट्स इश्यू से भी कंपनी ने पैसे जुटाए हैं. इसके बाद कंपनी पर शुद्ध ऋण भार शून्य हो गया है. कंपनी की दूरसंचार इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स का ही हिस्सा है.

बर्नस्टीन रिसर्च ने अपने विश्लेषण में कहा कि जियो में 24.7 फीसदी हिस्सेदारी बेचने और राइट्स इश्यू के बाद उसे उम्मीद है कि अगले तीन से चार साल में कंपनी अपने दूरसंचार कारोबार और खुदरा कारोबार का आईपीओ लाकर इन्हें अलग से स्थापित करेगी. इससे कंपनी के शेयरधारकों को संपत्ति को भुनाने का अवसर मिलेगा.

विश्लेषण में कहा गया है कि रिलायंस के बही खाते देखने पर पता चलता है कि इन लेनदेन के बाद उसकी वित्तीय हालत बेहतर हुई है. इसके अलावा, रिलायंस के सऊदी अरामको (Saudi aramco) के साथ हुए 15 अरब डॉलर के समझौते और ताजा नकदी प्रवाही से उसका ऋण आने वाले वर्षों में और कम होने की संभावना है. कंपनी अपने तेल और पेट्रोकेमिकल कारोबार में 20 फीसदी हिस्सेदारी 75 अरब डॉलर में बेचने के लिए अरामको के साथ बातचीत कर रखी है.

Also Read: RIL Mega Rights Issue : सेबी के नये प्लेटफॉर्म पर असली परीक्षा दे रहा रिलायंस इंडस्ट्रीज का राइट इश्यू, जानिए कैसे…?

बड़ा सवाल यह है कि इतनी नकदी का रिलायंस करेगी क्या? इस बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे कंपनी अपने बही खातों को और दुरुस्त कर सकती है और अपनी देनदारियों को कम कर सकती है. इसमें देरी से भुगतान और प्रावधान करके रखी गयी राशि शामिल है, जो करीब-करीब 50,000 करोड़ रुपये के बराबर है.

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें