17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिलायंस कैपिटल के दूसरी दौर की नीलामी अब 11 अप्रैल को होगी, आज होना था ऑक्शन

सूत्रों ने कहा कि सभी बोलीदाताओं ने ऋणशोधन अक्षमता एवं दिवाला संहिता के प्रावधानों के अनुरूप कर्ज समाधान प्रस्ताव पेश करने को कहा है. इससे पहले 21 दिसंबर को हुई ऑनलाइन नीलामी में टॉरेंट ने सर्वाधिक 8,640 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी.

नई दिल्ली : कर्ज में डूबी कंपनी रिलायंस कैपिटल (आरकैप) के कर्जदाताओं ने मंगलवार को होने वाली नई नीलामी को 11 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है. इस नीलामी में तीन कंपनियों दिलचस्पी दिखाई है. समाचार एजेंसी भाषा ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि दूसरे दौर की ऑनलाइन नीलामी में तीन कंपनियों के शामिल होने की मंशा जताने के बाद कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) ने बोलीकर्ताओं को अधिक समय देने का फैसला किया है. इसी वजह से 4 अप्रैल को प्रस्तावित नीलामी 11 अप्रैल के लिए स्थगित कर दी गई है.

सिंगापुर की ऑकट्री भी होड़ में शामिल

सूत्रों के मुताबिक, पहले सिर्फ इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (आईआईएचएल) ने ही दूसरे दौर की नीलामी में हिस्सा लेने की बात कही थी, लेकिन बाद में टॉरेंट इन्वेस्टमेंट और सिंगापुर की ऑकट्री भी इस होड़ में शामिल हो गई हैं. नए दौर की नीलामी के लिए सीओसी ने शुद्ध वर्तमान मूल्य पर 9,500 करोड़ रुपये का आधार मूल्य तय किया है.

सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा नीलामी की दी अनुमति

सुप्रीम कोर्ट ने कर्जदाताओं को दोबारा नीलामी करने की अनुमति दी हुई है. हालांकि, इस मामले की अगली सुनवाई अगस्त में होने वाली है. सूत्रों ने कहा कि सभी बोलीदाताओं ने ऋणशोधन अक्षमता एवं दिवाला संहिता के प्रावधानों के अनुरूप कर्ज समाधान प्रस्ताव पेश करने को कहा है. इससे पहले 21 दिसंबर को हुई ऑनलाइन नीलामी में टॉरेंट ने सर्वाधिक 8,640 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. दूसरे स्थान पर रही आईआईएचएल ने बाद में अपनी बोली को संशोधित करते हुए 9,000 करोड़ रुपये कर दिया था.

Also Read: अनिल अंबानी को बड़ा झटका, आरबीआई ने रिलायंस कैपिटल के बोर्ड को किया भंग

आरबीआई ने 2021 में निदेशक मंडल को किया था भंग

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भुगतान में चूक और कामकाज से जुड़े गंभीर मुद्दों के आधार पर रिलायंस कैपिटल के निदेशक मंडल को नवंबर, 2021 में भंग कर दिया था. इसके साथ ही, नागेश्वर राव वाई को कंपनी प्रशासक नियुक्त किया गया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें