दिवाली तक 5 शहरों में JIO 5G सर्विस, आकाश-ईशा-अनंत अंबानी को लीडरशिप रोल

Reliance AGM Updates: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 45वीं एन्युअल जनरल मीटिंग सोमवार को संपन्न हुई. कंपनी के चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एजीएम को संबोधित किया. उनके अलावा, ईशा अंबानी और आकाश अंबानी ने भी एजीएम में रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो के भविष्य की योजनाओं को लेकर जानकारी दी. मुकेश अंबानी जियो 5जी सर्विस को लेकर ऐलान किया कि कंपनी इस साल दिवाली तक देश में यह सेवा रॉलआउट कर देगी. उन्होंने कहा कि 2 लाख करोड़ रुपये के निवेश से रिलायंस जियो दुनिया का सबसे बड़ा 5जी नेटवर्क स्थापित करेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2022 5:01 PM

मुख्य बातें

Reliance AGM Updates: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 45वीं एन्युअल जनरल मीटिंग सोमवार को संपन्न हुई. कंपनी के चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एजीएम को संबोधित किया. उनके अलावा, ईशा अंबानी और आकाश अंबानी ने भी एजीएम में रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो के भविष्य की योजनाओं को लेकर जानकारी दी. मुकेश अंबानी जियो 5जी सर्विस को लेकर ऐलान किया कि कंपनी इस साल दिवाली तक देश में यह सेवा रॉलआउट कर देगी. उन्होंने कहा कि 2 लाख करोड़ रुपये के निवेश से रिलायंस जियो दुनिया का सबसे बड़ा 5जी नेटवर्क स्थापित करेगा.

लाइव अपडेट

आकाश-ईशा-अनंत अंबानी को लीडरशिप रोल

मुकेश अंबानी ने अपने कारोबार का जिम्मा धीरे-धीरे नयी पीढ़ी को सौंपने के संकेत दे दिये हैं. उन्होंने रिलायंस की 45वीं एजीएम में कहा कि वह कारोबार के विभिन्न सेगमेंट्स में आकाश, ईशा और अनंत अंबानी को बड़ी जिम्मेदारियां सौंप रहे हैं. इसके तहत आकाश अंबानी को रिलायंस जियो की जिम्मेदारी दी जाएगी. ईशा अंबानी को रिलायंस रिटेल के कारोबार का जिम्मा मिलेगा. वहीं, अनंत अंबानी को न्यू एनर्जी कारोबार की जिम्मेवारी सौंपी जा रही है.

RIL चेयरमैन ने किया क्लीन एनर्जी मिशन के लिए ऐलान

मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में कहा कि हम न्यू एनर्जी बिजनेस मॉडल को दुनियाभर में फैलाने की योजना पर काम कर रहे हैं. भारत के नेट जीरो एमिशन लक्ष्य के तहत काम करते हुए हम न्यू एनर्जी में भारत को ग्लोबल लीडर बनाने के लिए मैन्यूफैक्चरिंग इकोसिस्टम में इनवेस्टमेंट बढ़ाएंगे. इसी प्लान के तहत सोलर पीवी मैन्युफैक्चरिंग के लिए हमने आरईसी सोलर का अधिग्रहण किया है. पिछले साल मैंने जामनगर में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स की घोषणा की थी, ताकि चार गीगा फैक्ट्रियां लगायी जा सकें. आज मैं हमारी नयी गीगा फैक्ट्री की घोषणा करना चाहता हूं, जो क्लीन एनर्जी मिशन का हिस्सा है.

ईशा अंबानी बोलीं- रिलायंस इस साल लॉन्च करेगी नया FMCG बिजनेस

रिलायंस रीटेल की चेयरपर्सन ईशा अंबानी ने रिलायंस रीटेल के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इस साल नया एफएमसीजी कारोबार लॉन्च किया जाएगा. व्हॉट्सऐप और जियो मार्ट के बीच नया करार किया गया है. इसके तहत जियो मार्ट के लिए व्हॉट्सऐप पे की सुविधा मिल सकेगी.

रिलायंस जियो लॉन्च करेगा क्लाउड आधारित पीसी सर्विस

रिलायंस जियो क्लाउड बेस्ड पीसी सर्विस लॉन्च करेगा. 5जी स्मार्टफोन के लिए गूगल के साथ मिलकर काम किया जा रहा है. इसके साथ ही, स्वदेशी रूप से एंड-टू-एंड 5G स्टैक डेवलप किया है जो क्वांटम सिक्योरिटी जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस होगी. इसे जियो के 2000 से ज्यादा यंग इंजीनियरों ने इन-हाउस डेवलप किया है. अंबानी ने जियो की 5जी सर्विस के बारे में बताया कि यह अल्ट्रा हाई स्पीड फिक्स्ड ब्रॉडबैंड है, जिसकी मदद से देशभर के हर क्लासरूप में हाई क्वालिटी एजुकेशनल कंटेट मुहैया हो सकेगा.

Jio 5G सर्विस दिवाली तक 5 शहरों में शुरू

RIL AGM में मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो की 5जी सर्विस सबसे बड़ा 5जी नेटवर्क होगा. शुरुआत में 5 शहरों में 5जी सेवा दी जाएगी. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई में दिवाली तक 5जी सेवा शुरू होगी. इसके बाद दिसंबर 2023 तक पूरे देश में 5जी सर्विस पहुंचा दी जाएगी. जियो 5जी हाईस्पीड जियो एयर फाइबर की भी पेशकश करेगा.

सस्ते 5जी स्मार्टफोन पर गूगल के साथ काम जारी

मुकेश अंबानी ने कहा कि सस्ते 5जी स्मार्टफोन पर गूगल के साथ काम कर रही है. 5जी आने के बाद इसकी मदद से जियो एयर फाइबर वीडियो और गेमिंग का संपूर्ण अनुभव बदल देगा और इसे नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा. रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने ऐलान किया कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में जियो एक्सपीरिएंस सेंटर खुलेगा.

जियो 5जी सर्विस का रोडमैप

मुकेश अंबानी ने कहा कि केवल जियो के पास 700 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम है. जियो 5जी का कवरेज शानदार होगा. जियो का 5जी सही मायने में 5जी सेवा साबित होगा. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जियो की 5जी सेवा सबसे किफायती होगी. उन्होंने बताया कि जियो 5जी के लिए 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा है. मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि 5जी इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने में क्वालकॉम जियो की मदद करेगा और इसके लिए रिलायंस जियो ने क्वॉलकॉम के साथ हाथ मिलाया है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत का सबसे बड़ा टैक्सपेयर

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सभी शेयरधारकों, सहयोगियों, अधिकारियों और पार्टनर्स का स्वागत करते हुए कहा कि यह मौका बड़ा खास है. मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत का सबसे बड़ा टैक्सपेयर है और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले 2.32 लाख नौकरियां दी हैं जो दिखाता है कि देश के विकास में रिलायंस बड़ा योगदान दे रहा है.

यहां देखें लाइव अपडेट्स

JioMeet पर लाइव अपडेट्स देखने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक https://jiomeet.jio.com/rilagm/joinmeeting/ AGM में शामिल होने के लिए Others पर क्लिक करें, अपना पूरा नाम और संगठन और कैप्चा कोड दर्ज करें जो आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा. कार्यक्रम के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले से प्रवेश उपलब्ध होगा. Facebook पर लाइव अपडेट्स देखने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक Reliance Industries Limited Page: https://www.facebook.com/RelianceIndustriesLimited Playback URL: https://www.facebook.com/events/610199153827102/ Jio Page: https://www.facebook.com/Jio Playback URL: https://www.facebook.com/events/484097953163347/ YouTube पर लाइव अपडेट्स देखने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक Reliance Updates Channel: https://www.youtube.com/user/flameoftruth2014 Playback URL: Twitter पर लाइव अपडेट्स देखने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक @FlameOfTruth: Playback URL: https://twitter.com/i/broadcasts/1PlJQaOpPDVJE @RelianceJio: Playback URL: https://twitter.com/i/broadcasts/1DXxyDWvjgkJM

कंपनी ने दी 5G Plan के बारे में जानकारी

RIL ने अपनी सालाना रिपोर्ट में Jio 5G के साथ अपनी योजना की घोषणा की है. रिलायंस जियो ने शीर्ष 1,000 शहरों में 5G कवरेज योजना पूरी कर ली है और अपने घरेलू 5G टेलीकॉम गियर की फील्ड टेस्टिंग भी की है.

AGM से पहले बढ़े RIL के शेयर के भाव

रिलायंस की एजीएम से पहले शेयर बाजार में कंपनी के शेयर निचले स्तर से संभले हैं. सोमवार को शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 8 रुपये की तेजी के साथ 2627 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. दिन की शुरुआत में आरआइएल के शेयरों की भाव गिरकर 2570 रुपये पर थे.

रिलायंस की एजीएम क्यों है खास?

रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का एन्युअल जनरल मीट बहुत खास होने जा रहा है. बहुप्रतीक्षित 5G की लॉन्चिंग के लेकर कुछ बड़े ऐलान की उम्मीद है. साथ ही, कंपनी के आगे के कारोबारी प्लान के एलान में क्या बड़ी घोषणा होगी, इसका इंतजार है. इसके अलावा रिलायंस के निवेशक भी बैठक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा रिलायंस जियो, रिलायंस रिटेल के आईपीओ को लेकर भी कंपनी अपने प्लान साझा कर सकती है.

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर प्रसारण

मुकेश अंबानी मेटावर्स की व्यापक और इंटरएक्टिव 3डी दुनिया में 45वीं एजीएम में शेयरधारकों को संबोधित करेंगे. RIL इसे वर्चुअल रियलिटी प्लैटफॉर्म के साथ-साथ पांच सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक साथ प्रसारित करेगा. इस एजीएम पर कॉर्पोरेट सेक्टर की नजर लगातार बनी हुई है. इस बार की एजीएम में कई बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं, जिसमें रिलायंस jio के आईपीओ से लेकर रिलायंस रिटेल के आईपीओ तक और 5जी मोबाइल सर्विस लॉन्चिंग की घोषणा की घोषणाएं शामिल हैं.

मुकेश अंबानी करेंगे ये ऐलान

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में मुकेश अंबानी 5G रोलआउट के बारे में घोषणा कर सकते हैं. कंपनी बता सकती है कि कैसे RIL के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने अलग-अलग लिस्टिंग के माध्यम से अपनी दूरसंचार और खुदरा इकाइयों के मूल्य को अनलॉक करने की योजना तैयार की है.

Reliance AGM Big Announcements Expected

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की वार्षिक आम बैठक (AGM) आज दोपहर दो बजे से शुरू होगी. कंपनी की इस 45वीं एजीएम को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (RIL Chairman Mukesh Ambani) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करेंगे. इस एजीएम पर कारोबार जगत की नजर बनी हुई है. इस एजीएम में रिलायंस जियो के आईपीओ से लेकर 5जी मोबाइल सर्विस और 5जी स्मार्टफोन लॉन्चिंग की घोषणा होने की भी संभावना है.

Next Article

Exit mobile version