रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सरकारी खजाने में डाला 1,86,440 करोड़ रुपये, मुकेश अंबानी ने 4 साल से नहीं ली सैलरी

Reliance Industries: मुकेश अंबानी के चचेरे भाइयों निखिल और हितल मेसवानी की सैलरी वित्त वर्ष 2023-24 में क्रमशः 25.31 करोड़ रुपये और 25.42 करोड़ रुपये हो गई. दोनों की सैलरी वित्त वर्ष 2022-23 में 25-25 करोड़ रुपये थी. इसमें 17.28 करोड़ रुपये का कमीशन शामिल है.

By KumarVishwat Sen | August 7, 2024 6:45 PM

Reliance Industries: देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कई प्रकार के करो और शुल्कों के माध्यम से सरकार के खजाने में 1,86,440 करोड़ रुपये का योगदान दिया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के सालाना रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024-25 के लिए सरकार के 48.21 लाख करोड़ रुपये के बजटीय व्यय लक्ष्य के मद्देनजर ग्रुप ने अनुमान लगाया है कि चालू वित्त वर्ष में उसका योगदान इसके 3.86 प्रतिशत को वित्तपोषित करने के लिए पर्याप्त है. यह सरकार की ओर से 2024-25 के लिए कृषि क्षेत्र के निर्धारित 1.52 लाख करोड़ रुपये के नियोजित व्यय से अधिक है. यह लगातार छठा साल है, जब सरकार के खजाने में रिलायंस इंडस्ट्रीज का योगदान 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है. कुल मिलाकर वित्त वर्ष 18 से वित्त वर्ष 24 तक पिछले सात वर्षों का इसका योगदान अब 10 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है.

रिलायंस ने राजस्व में पार किया मील का पत्थर

सबसे बड़ी बात यह है कि बाजार मूल्यांकन के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लगातार चौथे साल कोई सैलरी नहीं ली है. रिलायंस इंडस्ट्रीज बाजार मूल्यांकन में 20,00,000 करोड़ रुपये के मील के पत्थर को पार करने वाली पहली भारतीय सूचीबद्ध कंपनी है, जिसका बाजार पूंजीकरण 31 मार्च, 2024 तक 20.1 लाख करोड़ रुपये है. रिलायंस समेकित राजस्व में 10,00,000 करोड़ रुपये के मील के पत्थर को पार करने वाली भी पहली भारतीय कंपनी है. वर्ष 2023-24 के लिए इसका शुद्ध लाभ 79,020 करोड़ रुपये के अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर पर रहा.

मुकेश अंबानी दुनिया के 11वें सबसे अमीर आदमी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पास 109 अरब डॉलर की संपत्ति है. वह दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनके और उनके परिवार के पास रिलायंस के 332.27 करोड़ शेयर या 50.33 फीसदी हिस्सेदारी है. इस हिस्सेदारी से उन्हें और उनके परिवार को 2023-24 के लिए 3,322.7 करोड़ रुपये की लाभांश मिलेगा, जिसके लिए कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर लाभांश घोषित किया है.

इसे भी पढ़ें: सट्टा किंग बनने की कोशिश किए तो सीधे जाएंगे जेल, भारी जुर्माना ऊपर से

मुकेश अंबानी के चचेरे भाइयों की सैलरी 25 करोड़ से अधिक

मुकेश अंबानी के चचेरे भाइयों निखिल और हितल मेसवानी की सैलरी वित्त वर्ष 2023-24 में क्रमशः 25.31 करोड़ रुपये और 25.42 करोड़ रुपये हो गई. दोनों की सैलरी वित्त वर्ष 2022-23 में 25-25 करोड़ रुपये थी. इसमें 17.28 करोड़ रुपये का कमीशन शामिल है. इसके अलावा, रिलायंस इंडस्ट्रीज के कार्यकारी निदेशक पीएमएस प्रसाद की सैलरी बढ़कर 17.93 करोड़ रुपये हो गई. उन्हें 2022-23 में 13.50 करोड़ रुपये का वेतन मिला, जिसमें 2021-22 के लिए प्रदर्शन से जुड़े प्रोत्साहन शामिल हैं. इसका भुगतान 2022-23 में किया गया था. वित्त वर्ष 2021-22 में उन्होंने 11.89 करोड़ रुपये का सैलरी ली.

इसे भी पढ़ें: टमाटर का टशन बढ़ा तो शाकाहारी खाना थाली से हो गया दूर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version