Loading election data...

Reliance Industries: जल्द ही इन FMCG ब्रांडों को खरीद सकती है रिलायंस, जानें क्या है फ्यूचर प्लान!

Reliance Industries News: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपने फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स को मजबूत करने के लिए केविनकेयर से गार्डन नमकीन जैसे अन्य ब्रांडों के अलावा लाहौरी जीरा और बिंदू बेवरेजेज जैसे ब्रांडों को हासिल करने के लिए बातचीत कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2022 7:43 PM
an image

Reliance Industries News: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपने फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) को मजबूत करने के लिए केविनकेयर से गार्डन नमकीन जैसे अन्य ब्रांडों के अलावा लाहौरी जीरा और बिंदू बेवरेजेज जैसे ब्रांडों को हासिल करने के लिए बातचीत कर रही है. ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस ने कुछ ब्रांडों की पहचान की है, जिन्हें एफएमसीजी कारोबार को मजबूत करने के लिए खरीदा जा सकता है.

कंपनियों के साथ बातचीत एडवांस स्टेज में

रिलायंस केविनकेयर (CavinKare) के साथ गार्डन नमकीन (Garden Namkeens) और लाहौरी जीरा (Lahori Zeera) और बिंदू बेवरेजेज (Bindu Beverages) जैसे ब्रांड खरीदने के लिए चर्चा कर रही है. इस मामले के जानकारों ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया कि रिलायंस तीनों कंपनियों के साथ बातचीत के एडवांस स्टेज में है. बता दें कि लाहौरी जीरा निम्बू, कच्चा आम और शिकंजी जैसे फ्लेवर में ड्रिंक वेरिएंट पेश करता है.

उपभोक्ता सामान कारोबार का विस्तार करने की योजना

जानकारी रखने वाले व्यक्ति की मानें तो एफएमसीजी क्षेत्र में ज्यादा ब्रांडों का अधिग्रहण करना कंपनी की रणनीति के अनुरूप है. तीनों मामलों में रिलायंस फिलहाल सौदे की शर्तों पर बातचीत कर रही है. रिलायंस रिटेल वेंटर्स लिमिटेड रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रुप के तहत सभी रिटेल कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है. बताया जा रहा है कि दिग्गज उद्योगपति और भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के नियंत्रण वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की तेजी से बढ़ते उपभोक्ता सामान कारोबार का विस्तार करने की योजना है. इसी कड़ी में कंपनी कुछ एफएमसीजी ब्रांडों का अधिग्रहण करने का प्लान कर रही है.

ईशा अंबानी ने किया था ऐलान

मालूम हो कि हाल ही में अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी ने दिल्ली स्थित प्योर ड्रिंक्स ग्रुप (Pure Drinks Group) से 22 करोड़ रुपये में सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड कैंपा (Campa) का अधिग्रहण किया था. वहीं, 29 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं एजीएम (RIL AGM) के दौरान, रिलायंस रिटेल की निदेशक ईशा अंबानी ने अपने एफएमसीजी व्यवसाय की योजनाओं की घोषणा करते हुए कहा था कि कंपनी इस साल अपना फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स एफएमसीजी कारोबार शुरू करेगी. उन्होंने कहा था कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि इस साल हम अपने तेजी से बढ़ते उपभोक्ता वस्तुओं के कारोबार को लॉन्च करेंगे. इस व्यवसाय का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाले, किफायती उत्पादों को विकसित करना और वितरित करना है जो हर भारतीय की दैनिक जरूरतों को पूरा करते हैं.

Also Read: Gujarat: किसानों की कर्ज माफी, आम लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा, राहुल गांधी ने किए ये बड़े एलान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version