16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 लाख करोड़ रुपये के पार फिर पहुंचा रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप

घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट के माहौल में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सोमवार को जोरदार तेजी देखी गयी. इस वजह से कंपनी का मार्केट कैप एक बार फिर से 10 लाख करोड़ रुपये के पार कर गया.

मुंबई : घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट के माहौल में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सोमवार को जोरदार तेजी देखी गयी. इस वजह से कंपनी का मार्केट कैप एक बार फिर से 10 लाख करोड़ रुपये के पार कर गया. इससे पहले कंपनी का मार्केट कैप इस साल की शुरुआत में 17 जनवरी को इस स्तर पर पहुंचा था. कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में करीब तीन फीसदी से अधिक की तेजी देखी गयी. कंपनी के कंपनी के शेयर 1,614.85 रुपये के भाव पर पहुंच गये, जो कि रिकॉर्ड सबसे उच्चतम स्तर है.

Also Read: TCS को पछाड़कर रिलायंस इंडस्ट्रीज मार्केट कैप के लिहाज से बन गयी सबसे टॉप कंपनी

कारोबार की शुरुआत में कंपनी का शेयर 1.59 फीसदी बढ़कर 1,586.60 रुपये और इसका मार्केट कैप 10,05,809.75 करोड़ रुपये था. दिन के कारोबार में यह बीएसई पर अपने ऐतिहासिक स्तर 1,617.80 रुपये और एनएसई 1,617.55 रुपये से थोड़ा नीचे था. कंपनी ने पिछले साल वार्षिक आमसभा में कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी थी. इसके बाद कंपनी के शेयरों में तेजी आने लगी. दिसंबर में कंपनी के शेयर ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गये थे.

उधर, स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी शुरुआती बढ़त गंवा कर अंत में गिरावट के साथ बंद हुए. सबसे ज्यादा गिरावट वित्तीय कंपनियों के शेयरों में दिखी. यह गिरावट इस चिंता के बीच हुई कि बैंक कोरोना वायरस के जोखिम को देखते हुए रुके हुए कर्जों के लिए नुकसान का प्रावधान बढ़ा रहे हैं. 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में अच्छी बढ़त के साथ खुला, लेकिन बाद में बाजार दबाव में आ गया. सेंसेक्स अंत में 81.48 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 31,561.22 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12.30 अंक यानी 0.13 फीसदी टूटकर 9,239.20 अंक पर बंद हुआ.

विश्लेषकों के अनुसार, चीन और दक्षिण कोरिया जैसे देश में कोरोना वायरस के मामले फिर बढ़ने की खबरों तथा वैश्विक बाजारों से कमजोर रुख का भी निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा. सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में आईसीआईसीआई बैंक रहा. इसमें 5 फीसी से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी. इसके अलावा, कोटक बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक तथा नेस्ले इंडिया नुकसान में रहे. हालांकि, हीरो मोटो कॉर्प, बजाज ऑटो, मारुति, टीसीएस और एचसीएल टेक लाभ में रहे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें