रिलायंस इंडस्ट्रीज को 41.5 प्रतिशत का लाभ, JIO की आय में 3,795 की वृद्धि

Reliance Industries news : कंपनी के तीसरी तिमाही के नेट प्रॉफिट में 41.5% का उछाल आया है. इसके साथ ही कंपनी को इस तिमाही में 18,549 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2022 10:34 PM

Reliance Industries news : रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 41.5 प्रतिशत बढ़कर 18,549 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने आज अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया.

कंपनी के तीसरी तिमाही के नेट प्रॉफिट में 41.5% का उछाल

कंपनी के तीसरी तिमाही के नेट प्रॉफिट में 41.5% का उछाल आया है. इसके साथ ही कंपनी को इस तिमाही में 18,549 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है. कंपनी को टेलीकॉम कारोबार Jio की टैरिफ में बढ़ोतरी से फायदा हुआ है.

जियो को 8.8 प्रतिशत का लाभ

जियो प्लेटफार्म्स का शुद्ध लाभ दिसंबर 2021 को समाप्त हुए तिमाही में 8.8 प्रतिशत बढ़कर 3,795 करोड़ रुपये जबकि आय बढ़कर 24,176 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले इसी अवधि में यह 3,486 करोड़ रुपये था. कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 5.76 प्रतिशत बढ़कर 24,176 करोड़ रुपये हो गई.

पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 22,858 करोड़ रुपये थी

इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 22,858 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा जियो प्लेटफॉर्म्स की दूरसंचार सेवा इकाई रिलायंस जियो (आरजेआईएल) का शुद्ध लाभ आलोच्य तिमाही में 9.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,615 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यह 3,291 करोड़ रुपये था.

जियो प्लेटफॉर्म्स का कुल ग्राहक 42.1 करोड़ हुआ

वही आरजेआईएल की परिचालन आय समीक्षाहीन तिमाही में 4.62 की बढ़ोतरी के साथ 19,347 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले की इसी अवधि में यह 18,492 करोड़ रुपये थी. जियो प्लेटफॉर्म्स का कुल ग्राहक आधार भी 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में बढ़कर 42.1 करोड़ हो गया. इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 41 करोड़ था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version