Reliance AGM 2023 से पहले कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव, जानें कब और कहां लाइव देखें रिलायंस एजीएम बैठक
Reliance AGM: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2,469.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 2,474 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में सुबह 9.45 बजे तक शेयर के भाव करीब पांच प्रतिशत तक उछलकर 2480.65 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
Reliance AGM 2023: मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की बैठक का आयोजन आज किया जा रहा है. इस बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिन वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी हुई. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 177.63 अंक चढ़कर 65,064.14 पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 62.2 अंक बढ़कर 19,328 पर रहा. सेंसेक्स के शेयरों में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, सन फार्मा, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील बढ़त में रहे. दूसरी ओर एचसीएल टेक्नोलॉजीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, नेस्ले और टाइटन घाटे में रहे. वहीं, रिलायंस के एजीएम से पहले कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव का दौर शुरू हो गया है.
पांच प्रतिशत के लगभग उछले शेयर
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2,469.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 2,474 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में सुबह 9.45 बजे तक शेयर के भाव करीब पांच प्रतिशत तक उछलकर 2480.65 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. जबकि, ठीक एक घंटे के बाद 10.45 बजे 2468.60 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर को निवेशकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. बाजार के जानकार बताते हैं कि निवेशक अभी एजीएम की बैठक और उसमें होने वाली घोषणाओं को लेकर इंतजार कर रहा है. एजीएम शुरू होने के बाद कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है.
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन रहा कमजोर
इस वित्तीय वर्ष में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स से कमजोर प्रदर्शन रहा है. कंपनी के शेयरों में 25 अगस्त तक लगभग तीन प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है. BSE Sensex पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टॉक 19 जुलाई को अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 2,635.17 पर पहुंच गया और 20 मार्च को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 2,012.14 रुपये पर आ गया था. हालांकि, इस दौरान सेंसेक्स करीब सात प्रतिशत ऊपर रहा है. ऐसे में समझा जा रहा है कि आज की बैठक के बाद कंपनी के शेयरों को मजबूती मिल सकती है.
कहां देखें Reliance AGM 2023 Live
मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का एन्युअल जेनरल मीट (AGM) दोपहर दो बजे से शुरू हो रही है. निवेशक और आमलोग इस एजीएम को लाइव देख सकते हैं. इसके लिए कंपनी के द्वारा कई प्लेटफॉर्म के लिंक जारी किये गए हैं. यूट्यूब पर देखने के लिए https://www.youtube.com/@RelianceUpdates, https://youtube.com/live/I2OV4qbaurU पर जा सकते हैं. जबकि, Jio Channel पर https://www.youtube.com/jio और Playback URL: https://youtube.com/live/aQNZvj0Q8iQ. इसके अलावे Reliance Industries Limited Page: https://www.facebook.com/RelianceIndustriesLimited, Playback URL: https://www.facebook.com/events/997149691555558/, Jio Page: https://www.facebook.com/Jio, Playback URL: https://www.facebook.com/events/206530869074918/ पर भी देख सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.