No. 1 Telecom Company: रिलायंस जियो की बादशाहत बरकरार, मई में जोड़े 31 लाख यूजर्स

देश की दिग्गज कंपनी वोडा-आइडिया यानी वीआई को मई माह में एक बार फिर भारी नुकसान हुआ है. अप्रैल के मुकाबले मई में 7 लाख 60 हजार ग्राहक वोडा-आइडिया का नेटवर्क छोड़ कर चले गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2022 11:13 AM
an image
  • जियो के कुल कनेक्शन 40 करोड़ 87 लाख से अधिक हुए

  • वोडा-आइडिया के करीब 7 लाख 60 हजार कनेक्शन घटे, एयरटेल के 10.27 लाख बढ़े

  • देश का वायरलेस सब्सक्राइबर बेस 114 करोड़ 55 लाख हुआ

  • 79 लाख 70 हजार ने किया मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए आवेदन

Number 1 Telecom Company: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, मई 2022 में रिलायंस जियो ने 31 लाख 11 हजार से अधिक ग्राहक अपने नेटवर्क से जोड़े हैं. टेलीकॉम सेक्टर में 40 करोड़ 87 लाख ग्राहक बेस के साथ रिलायंस जियो नंबर वन की पोजिशन पर काबिज है.

देश की दिग्गज कंपनी वोडा-आइडिया यानी वीआई को मई माह में एक बार फिर भारी नुकसान हुआ है. अप्रैल के मुकाबले मई में 7 लाख 60 हजार ग्राहक वोडा-आइडिया का नेटवर्क छोड़ कर चले गए. करीब 25 करोड़ 84 लाख यूजर्स के साथ वह मार्केट में तीसरे नंबर पर है. यूजर्स के मामले में भारती एयरटेल दूसरे नंबर पर काबिज है. एयरटेल ने मई में 10 लाख 27 हजार के करीब यूजर्स जोड़े हैं. एयरटेल के कुल यूजर्स की तादाद मई में 36 करोड़ 21 लाख के करीब रही.

Also Read: JIO ने बजा दी Airtel की बैंड! 155 के रीचार्ज में पूरे महीने मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा

वायरलेस सब्सक्राइबर यानी भारत के मोबाइल कनेक्शन मार्केट में रिलायंस जियो 35.69 फीसदी ग्राहकों के साथ नंबर वन की पोजीशन पर बना हुआ है. भारती एयरटेल 31.62% और वोडाफोन आइडिया 22.56 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर काबिज हैं. 9.85 फीसदी हिस्सेदारी के साथ बीएसएनएल चौथे नंबर पर है.

ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि मई में कुल मोबाइल कनेक्शन में इजाफा हुआ है. अप्रैल के मुकाबले मई में करीब 28 लाख 45 हजार नये कनेक्शन जुड़े हैं. रूरल सब्सक्रिप्शन नंबर में भी लगभग 20 लाख 77 हजार की बढ़ोतरी देखी गई. ग्रामीण भारत में कुल कनेक्शन की संख्या 51 करोड़ 88 लाख से बढ़कर, मई में 52 करोड़ 9 लाख के करीब हो गई है. देश में वायरलेस सब्सक्राइबर बेस 114 करोड़ 55 लाख से अधिक हो गया है. वहीं मई माह में कुल 79 लाख 70 हजार ग्राहकों ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए आवेदन किया.

Also Read: 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी 26 जुलाई को, Jio Airtel Vi के साथ रेस में Adani Group भी शामिल, बताया पूरा प्लान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version