Loading election data...

Relaince Jio vs Airtel: कौन सी कंपनी का डाटा प्लान है सस्ता और बेहतर, जानें

recharge plans: रिलायंस जियो (Reliance jio) और एयरटेल (Airtel) दोनों कंपनियों के बीच इस वक्त देश के ग्राहकों को सबसे सस्ता डेटा प्लान और कॉलिंग देने की होड़ मची हुई है. जहां एक ओर रिलांयस के पास अलग-अलग रेंज के डाटा और कॉलिंग पैक उपलब्ध है. रिलायंस जियो के पास हर दिन दो जीबी डेटा ऑफर देने वाले कई प्लान है. एयरटेल प्रीपेड भी अपने कुछ प्लान में दो जीबी डेटा देती है. पर एक ऐसा रिचार्ज पैक है जिसे दोनों ही कंपनियां लगभग एक ही दाम में देती है. जानें इनमें से कौन प्लान आपके लिए बेहतर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2020 2:29 PM

रिलायंस जियो और एयरटेल दोनों कंपनियों के बीच इस वक्त देश के ग्राहकों को सबसे सस्ता डेटा प्लान और कॉलिंग देने की होड़ मची हुई है. जहां एक ओर रिलांयस के पास अलग-अलग रेंज के डाटा और कॉलिंग पैक उपलब्ध है. रिलायंस जियो के पास हर दिन दो जीबी डेटा ऑफर देने वाले कई प्लान है. एयरटेल प्रीपेड भी अपने कुछ प्लान में दो जीबी डेटा देती है. पर एक ऐसा रिचार्ज पैक है जिसे दोनों ही कंपनियां लगभग एक ही दाम में देती है.जानें इनमें से कौन प्लान आपके लिए बेहतर है.

रिलायंस के 444 प्लान के फायदे

रिलायंस जियो के 444 के रिचार्ज पर 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है. 444 रुपये के इस रिचार्ज को लेने पर यूजर हर दिन दो जीबी हाई-स्पीड डेटा का इस्तेमाल कर सकता है. इस लिहाज से ग्राहकों को 56 दिन में 112 जीबी हाई स्पीड डेटा इस्तेमाल करने के लिए मिलता है. इसमें अगर दो जीबी डेटा खत्म हो जाये तो उसके बाद यूजर 64 kbps की स्पीड से नेट का इस्तेमाल कर सकता है.

इस रिचार्ज प्लान के तहत जियो यूजर जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकता है. जबकि नॉन जियो नेटवर्क पर कॉलिंग करने के लिए 2000 मिनट मिलता है. अगर वैलिडिटी रहते ही 2000 मिनट खत्म हो जाये तो ग्राहक को दूसर नेटवर्क में कॉल करने के लिए टॉप-अप रिचार्ज करना पड़ता है. साथ ही इस रिचार्ज प्लान में हर दिन यूजर 100 एसएमएस किसी भी नेटवर्क में फ्री भेज सकता है. इस रिचार्ज प्लान में जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलता है.

एयरटेल के 449 रुपये के रिचार्ज के फायदे

इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह रिचार्ज पैक एयरटेल की अनलिमिटेड कैटेगरी में आता है. इसमें भी ग्राहक को हर दिन दो जीबी हाई स्पीड डेटा यूज करने के लिए मिलता है. इसकी वैधता भी 56 दिन की होती है. इसके मुताबिक इसमें भी ग्राहक 112 जीबी हाई स्पीड डेटा का इस्तेमाल करते हैं. इसमें एयरटेल से एयरटेल और एयर से दूसरे किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है.

जियो की तरह इससे भी हर दिन 100 मैसेज मुफ्त में भेजे जा सकते हैं. एयरटेल प्रीपेड के इस पैक में एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम और विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलता है. साथ ही फ्री एयरटेल हेलोट्यून की सुविधा और एक साल के लिए शॉ एकडमी की फ्री ऑनलाइन कोर्स का भी ऑफर रहता है. एयरटेल के इस रिचार्ज पैक को लेने के बाद फास्टैग लेने पर 150 रुपये कैशबैक भी मिलता है.

Posted By: Pawan Singh

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version