रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए पांच नये नो डेली लिमिट प्री-पेड प्लान पेश किये हैं. साथ ही तीन सुपर वैल्यू पैक ऑफर किये हैं. कंपनी ने यह कदम 4जी स्मार्टफोन की बिक्री शुरू होने से पहले उठाया है. मालूम हो कि कंपनी ने 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन की बिक्री शुरू करनेवाली है.
रिलायंस जियो के नये प्री-पेड प्लान की शुरुआती कीमत 127 रुपये है. इसकी वैलिडिटी 15 दिनों तक है. इसमें 12 जीबी हाईस्पीड डेटा के साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो न्यूज, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड भी मिलेगा. इसमें असीमित कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलेगा. वहीं, डेटा खत्म होने पर स्पीड 64 केबीपीएस हो जायेगी.
रिलायंस जियो के दूसरे नये प्री-पेड प्लान की कीमत 247 रुपये है. इसकी वैलिडिटी 30 दिनों तक है. इसमें 25 जीबी हाईस्पीड डेटा के साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो न्यूज, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड भी मिलेगा. इसमें असीमित कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलेगा. वहीं, डेटा खत्म होने पर स्पीड 64 केबीपीएस हो जायेगी.
रिलायंस जियो के तीसरे नये प्री-पेड प्लान की कीमत 447 रुपये है. इसकी वैलिडिटी 60 दिनों तक है. इसमें 50 जीबी हाईस्पीड डेटा के साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो न्यूज, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड भी मिलेगा. इसमें असीमित कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलेगा. वहीं, डेटा खत्म होने पर स्पीड 64 केबीपीएस हो जायेगी.
रिलायंस जियो के चौथे नये प्री-पेड प्लान की कीमत 597 रुपये है. इसकी वैलिडिटी 90 दिनों तक है. इसमें 75 जीबी हाईस्पीड डेटा मिलेगा. डेटा खत्म होने पर स्पीड 64 केबीपीएस हो जायेगी. साथ ही जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो न्यूज, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसमें असीमित कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलेगा.
रिलायंस जियो के पांचवे नये प्री-पेड प्लान की कीमत 2397 रुपये है. इसकी वैलिडिटी 365 दिनों तक है. इसमें 365 जीबी हाईस्पीड डेटा मिलेगा. डेटा खत्म होने पर स्पीड 64 केबीपीएस हो जायेगी. साथ ही जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो न्यूज, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसमें असीमित कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलेगा.
इसके अलावा कंपनी ने तीन सुपर वैल्यू पैक ऑफर किये हैं. इसमें 249 रुपये के प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ दो जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा. साथ ही जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो न्यूज, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसमें असीमित कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलेगा.
दूसरे सुपर वैल्यू पैक की कीमत 888 रुपये है. इसमें 84 दिनों तक दो जीबी डेटा प्रतिदिन के साथ पांच जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा. साथ ही डिज्नी हॉटस्टार के साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो न्यूज, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसमें असीमित कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलेगा.
तीसरे सुपर वैल्यू पैक की कीमत 2599 रुपये है. इसमें 365 दिनों तक दो जीबी डेटा प्रतिदिन के साथ 10 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा. साथ ही डिज्नी हॉटस्टार के साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो न्यूज, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसमें असीमित कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.