Reliance Jio Plans: रिलायंस जियो ने लांच किए 5 नए रिचार्ज प्लान, साथ में फ्री मिलेगा ये सब्सक्रिप्शन
Reliance Jio Plans: रिलायंस जियो ने प्रीपेड यूजर्स के लिए पांच नए रिचार्ज प्लान्स लॉन्च कर दिए हैं, इन प्लान्स की कीमत 269 रुपये से शुरू होती है, जो 789 रुपये तक जाती है.
Reliance Jio Plans: जियो ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नए ऑफर का ऐलान किया है. कंपनी ने 5 नए रिचार्ज प्लान पेश किए हैं, जिनके साथ JioSaavn Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. ‘जियो सावन प्रो’ के सब्सक्रिप्शन के साथ ही ग्राहकों को अनलिमिटेड JioTunes, अनलिमिटेड डाउनलोड और हाई क्वालिटी ऑडियो मिलेगा. उन्हें कोई ऐड नहीं देखना होगा. याद रहे कि ‘जियो सावन’ का सब्सक्रिप्शन 99 रुपये प्रतिमाह की कीमत पर आता है. आइए एक-एक कर आपको सभी प्लान्स के बारे में जानकारी देते हैं.
रिलायंस जियो के नए प्रीपेड प्लान
सबसे कम कीमत का प्लान 269 रुपए का है. इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 1.5 GB डेटा मिलेगा. दूसरा प्लान 529 रुपये में आएगा. इसमें 56 दिन की वैलिडिटी और 1.5 GB डेटा प्रतिदिन मिलेगा. तीसरे प्लान की कीमत 589 रुपये रखी गई है. इसमें 56 दिन की वैलिडिटी और 2 GB डेटा प्रतिदिन मिलेगा. चौथे प्लान की कीमत 739 रुपये रखी गई है. इसमें 84 दिन की वैलिडिटी और 1.5 GB डेटा प्रतिदिन मिलेगा. 5वां प्लान 789 रुपए में मिलेगा. 84 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में 2 GB डेटा प्रतिदिन मिलेगा.
रिलायंस जियो के नए प्रीपेड प्लान
सबसे कम कीमत का प्लान 269 रुपये का है. इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 1.5 GB डेटा मिलेगा. दूसरा प्लान 529 रुपये में आएगा. इसमें 56 दिन की वैलिडिटी और 1.5 GB डेटा प्रतिदिन मिलेगा. तीसरे प्लान की कीमत 589 रुपये रखी गई है. इसमें 56 दिन की वैलिडिटी और 2 GB डेटा प्रतिदिन मिलेगा. चौथे प्लान की कीमत 739 रुपये रखी गई है. इसमें 84 दिन की वैलिडिटी और 1.5 GB डेटा प्रतिदिन मिलेगा. 5वां प्लान 789 रुपये में मिलेगा. 84 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में 2 GB डेटा प्रतिदिन मिलेगा.
‘जियो सावन प्रो’ सब्सक्रिप्शन को कैसे एक्टिवेट और इस्तेमाल करें:
-
MyJio, Jio.com, TPA या जियो स्टोर से जियो-सावन बंडल प्लान रिचार्ज करें.
-
JioSaavn ऐप को उसी Jio मोबाइल नंबर से डाउनलोड और साइन-इन करें जिस पर JioSaavn Pro बंडल्ड रिचार्ज किया गया है.
-
JioSaavn pro का आनंद लें क्योंकि सब्सक्रिप्शन अपने आप सक्रिय हो जाता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.