Reliance Power Share Price: दिसंबर तिमाही के नतीजे आने के बाद रिलायंस पॉवर के शेयरों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन करीब 4.86 प्रतिशत यानी 1.40 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है. कंपनी के स्टॉक 27.40 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. बता दें कि रिलायंस पावर लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़ते खर्चों के कारण चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में बढ़कर 1,136.75 करोड़ रुपये हो गया है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 291.54 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा रहा था. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय मामूली बढ़कर 2,001.54 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,936.29 करोड़ रुपये थी. कंपनी का खर्च बढ़कर आलोच्य तिमाही में बढ़कर 3,179.08 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,126.33 करोड़ रुपये था.
मल्टीबैगर स्टॉक में शामिल है रिलायंस पॉवर
रिलायंस पॉवर के शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर है. कंपनी ने एक साल में निवेशकों को 128.33 यानी 15.40 रुपये का रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले पांच दिनों में कंपनी के शेयर करीब 8.67 यानी 2.60 रुपये टूटे हैं. वहीं, 6 महीने के दौरान 50 प्रतिशत की तेजी आयी है.
कैसा था सुबह का बाजार
घरेलू बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 193.43 अंक चढ़कर 72,279.06 अंक पर पहुंच गया. निफ्टी 51.15 अंक बढ़कर 21,904.95 अंक पर रहा. सेंसेक्स कंपनियों में टाटा मोटर्स के शेयर करीब आठ आठ प्रतिशत चढ़ गए. सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर सबसे अधिक चढ़ने वाले शेयरों में शामिल रहे. हालांकि, दिन में कारोबार के दौरान उठा पटक जारी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.