नयी दिल्ली : एशिया के सबसे बड़े अमीरों में शुमार मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल ने अब फार्मा सेक्टर में भी कदम रख दिया है. रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने डिजिटल फार्मा मार्किट प्लेस नेटमेड्स में 620 करोड़ रुपये में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटड ने मंगलवार देर शाम जारी बयान में इस बात की जानकारी दी है. कंपनी के बयान में कहा गया है कि इस निवेश के जरिये उसने विटालिक की करीब 60 फीसदी और इसकी अनुषंगी कंपनियां ट्रेसरा हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड, नेटमेड्स मार्केट प्लेस लिमिटेड और डाढा फार्मा डिस्ट्रीब्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड में 100 फीसदी प्रत्यक्ष इक्विटी शेयर पूंजी की गयी है. विटालिक हेल्थ और उसकी सभी अनुषंगियों को नेटमेड्स के नाम से जाना जाता है.
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) के निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, ‘यह निवेश भारत में सभी तक डिजिटल पहुंच सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता से मेल खाता है. नेटमेड्स के शामिल होने से रिलायंस रिटेल की अच्छी गुणवत्ता और सस्ते स्वास्थ्य सेवा उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध कराने की क्षमता बढ़ेगी. इसके साथ ही, कंपनी का डिजिटल कॉमर्स का दायरा भी बढ़ेगा और उसमें दैनिक आवश्यक उपभोग की ज्यादातर वस्तुएं शामिल होंगी.’
विटालिक और इसकी अनुषंगी कंपनियां 2015 से काम कर रही हैं. ये कंपनियां दवा वितरण, बिक्री और इससे जुड़ी सेवाओं के क्षेत्र में काम कर रही हैं. इसकी अनुषंगी कंपनियां ऑनलाइन फार्मेसी प्लेटफार्म (नेटमेड्स) को चलाती हैं, जिससे ग्राहकों को फार्मासिस्ट से जोड़ा जाता है और उन्हें दरवाजे पर दवाइयां, पोषक एवं स्वास्थ्य संबंधी उत्पाद पहुंचाए जाते हैं.
इस सौदे के लिए नेटमड्स का मूल्यांकन 1,000 करोड़ रुपये किया गया है. इस अधिग्रहण के साथ ही रिलायंस की रिटेल यूनिट रिलायंस रिटेल कोविड 19 महामारी काल में मजबूत प्रदर्शन करने वाले ई-कॉमर्स के क्षेत्र में कदम रख दिया है. कंपनी जियो मार्ट के जरिए ऑनलाइन ग्रोसरी प्लेटफॉर्म पर पहले से ही कायम है. इस अधिग्रहण के साथ भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड सीधे तौर पर ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन को टक्कर देने की स्थिति में आ गयी है.
Posted By : Vishwat Sen