RIL Announcements: रिलायंस ने 5जी सॉल्यूशंस को लेकर गूगल और क्वालकाॅम से किया समझौता, पढ़ें पूरी खबर

रिलायंस जियो ने भारत में 5जी नेटवर्क के समाधान को तैयार करने के लिए क्वालकॉम के साथ साझेदारी की है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार को 45वीं सालाना आमसभा की बैठक में कहा कि कंपनी बेहद किफायती 5जी स्मार्टफोन और गूगल क्लाउड विकसित करने के लिए गूगल के साथ भी साझेदारी कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2022 11:56 PM

RIL AGM 2022 Announcements: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 45वीं वार्षिक आम बैठक में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने देश में 5जी नेटवर्क समाधान तैयार करने के लिए रिलायंस जियो के क्वालकाॅम के साथ साझेदारी की घोषणा की. उन्होंने कहा कि कंपनी बेहद किफायती 5जी स्मार्टफोन और गूगल क्लाउड विकसित करने के लिए गूगल के साथ भी साझेदारी कर रही है. इसके अलावा, माइक्रोसॉफ्ट और इंटेल से भी साझेदारी की जा रही है.

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने भारत में 5जी नेटवर्क के समाधान को तैयार करने के लिए क्वालकॉम के साथ साझेदारी की है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार को 45वीं सालाना आमसभा (एजीएम) की बैठक में कहा कि कंपनी बेहद किफायती 5जी स्मार्टफोन और गूगल क्लाउड विकसित करने के लिए गूगल के साथ भी साझेदारी कर रही है.

Also Read: Reliance Jio देगा भारत में सबसे सस्ता 5G सर्विस, 88,078 करोड़ रुपये में खरीदा स्पेक्ट्रम

उन्होंने कहा कि कंपनी ने अब भारत के लिए 5जी समाधान विकसित करने के लिए क्वालकॉम के साथ समझौता किया है. उन्होंने कहा कि कंपनी बेहद किफायती 5जी स्मार्टफोन और गूगल क्लाउड विकसित करने के लिए गूगल के साथ भी साझेदारी कर रही है. इसके अलावा माइक्रोसाॅफ्ट और इंटेल से भी साझेदारी की जा रही है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: RIL AGM 2022: रिलायंस रिटेल इस साल एफएमसीजी कारोबार शुरू करेगी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version