Loading election data...

Income Tax : नई टैक्स व्यवस्था में 7,00,000 रुपये से अधिक कमाने वाले टैक्सपेयर्स को राहत

सरकार ने नई कर व्यवस्था का विकल्प चुनने वाले करदाताओं को शुक्रवार को कुछ राहत दी. इसके लिए वित्त विधेयक में संशोधन करते हुए यह व्यवस्था दी गई है कि 7,00,000 रुपये की करमुक्त आय से कुछ अधिक कमाई करने वाले व्यक्तियों को केवल अतिरिक्त आय पर ही कर का भुगतान करना होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2023 8:53 PM

नई दिल्ली : सरकार ने नई कर व्यवस्था का विकल्प चुनने वाले करदाताओं को शुक्रवार को कुछ राहत दी. इसके लिए वित्त विधेयक में संशोधन करते हुए यह व्यवस्था दी गई है कि 7,00,000 रुपये की करमुक्त आय से कुछ अधिक कमाई करने वाले व्यक्तियों को केवल अतिरिक्त आय पर ही कर का भुगतान करना होगा. लोकसभा ने वित्त विधेयक 2023 को मंजूरी दे दी है. इसमें, संशोधन के जरिये नई कर व्यवस्था के तहत करदाताओं को थोड़ी राहत दी गई है. नई कर व्यवस्था एक अप्रैल से प्रभाव में आएगी.

7,00,000 रुपये तक कोई टैक्स नहीं

वित्त मंत्रालय ने प्रावधान को समझाते हुए कहा कि नई कर व्यवस्था के तहत यदि किसी करदाता की वार्षिक आय 7,00,000 रुपये रुपये है, तो उसे कोई कर अदा नहीं करना होता है, लेकिन यदि आय 7,00,100 रुपये है, तो इस पर 25,010 रुपये का कर देना पड़ता है. 100 रुपये की इस अतिरिक्त आय की वजह से करदाताओं को 25,010 रुपये का कर देना पड़ता है. इसीलिए मामूली राहत देने का प्रस्ताव किया गया है, ताकि व्यक्ति जो कर अदा करे, वह 7,00,000 रुपये की कर मुक्त आय से बढ़ी हुई आय से अधिक नहीं होना चाहिए. उपरोक्त मामले में 7,00,000 रुपये से अधिक आय 100 रुपये है, इसलिए कर भी इतनी ही राशि पर लगना चाहिए.

टैक्सपेयर्स को राहत देने के लिए वित्त विधेयक में संशोधन

नांगिया एंडरसन एलएलपी में साझेदार संदीप झुनझुनवाला ने कहा कि वित्त विधेयक में संशोधन उन व्यक्तिगत करदाताओं को कुछ राहत देने के लिए किया गया है, जिनकी आय कर मुक्त आय से मामूली रूप से अधिक है. वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में घोषणा की गई थी कि नई कर व्यवस्था को अपनाने वाले करदाता जिनकी वार्षिक आय 7,00,000 रुपये तक है, उन्हें कर नहीं देना होगा. विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम वेतनभोगी श्रेणी के करदाताओं को नई कर व्यवस्था अपनाने को प्रेरित करने के लिए उठाया गया. नई कर व्यवस्था में निवेश पर कोई छूट नहीं दी जाती है.

Also Read: नई कर व्यवस्था : 1 अप्रैल से वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में बढ़ जाएगी निवेश की सीमा, जानें कैसे?
किसे मिलेगी राहत

अब सरकार ने वित्त विधेयक में संशोधन के जरिए इन करदाताओं को और कुछ और राहत देने का मन बनाया है. हालांकि, करदाता 7,00,000 रुपये से कितनी अधिक आय होने पर इस राहत के लिए पात्र होंगे, इसका उल्लेख सरकार ने नहीं किया है. कर विशेषज्ञों ने गणना के हिसाब से बताया है कि व्यक्तिगत करदाता जिनकी आय 7,27,777 रुपये तक होगी, उन्हें इसका प्रावधान का लाभ मिल सकता है.

भाषा इनपुट के साथ

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version