Share Market: रेपो रेट बढ़ते ही मार्केट ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार, निवेशकों के हाथ आया जैकपॉट

Share Market: रेपो रेट में इजाफे के बाद घरेलू शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में आज जोरदार तेजी दिखी. सेंसेक्स में 1000 से ज्यादा का उछाल आया. वहीं, निफ्टी 276 अंकों की बढ़त के साथ 17,094.35 अंकों पर बंद हुआ. वहीं, आज 57,426.92 अंकों पर बंद हुआ.

By Pritish Sahay | September 30, 2022 4:19 PM
an image

Share Market: आरबीआई ने आज रेपो रेट में 0.50 फीसदी का इजाफा किया तो इसका असर शेयर बाजार में नजर आया. घरेलू शेयर बाजार आज रॉकेट की रफ्तार से उठा. मार्केट में आज खरीदार पूरी तरह हावी दिखे. दिन के 10 बजे के बाद शेयर बाजार ने चढ़ना शुरू किया, और देखते ही देखते इसने रॉकेट की रफ्तार पकड़ ली. सबसे ज्यादा बैंकिंग सेक्टर में बढ़त दिखाई दी.

सेंसेक्स 1000 पार, निफ्टी 17 हजार के ऊपर: आरबीआई के रेपो रेट में इजाफे के बाद घरेलू शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में आज जोरदार तेजी दिखी. सेंसेक्स में 1000 से ज्यादा का उछाल आया. वहीं, निफ्टी 276 अंकों की बढ़त के साथ 17,094.35 अंकों पर बंद हुआ. वहीं, आज 57,426.92 अंकों पर बंद हुआ. इसके अलावा निफ्टी बैंक और निफ्टी मिडकैप भी आज हरे निशान पर कारोबार करता नजर आया.

बैंकिंग सेक्टर में जोरदार उछाल: आज के बाजार में बैंकिंग सेक्टर में जोरदार तेजी देखने को मिली. निफ्टी पीएसयू बैंक और बैंक निफ्टी में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. कारोबारी हफ्ते में बैंक निफ्टी में लगातार गिरावट आ रही थी लेकिन रेपो रेट बढ़ते ही इसमें जोरदार तेजी दिखाई दी. शेयर बाजार में आयी जोरदार उछाल के कारण निवेशकों की भी चांदी हो गई. निवेशकों को चार लाख करोड़ से ज्यादा का मुनाफा हुआ.

किन शेयरों के भाव चढ़े: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को बैंकिंग सेक्टर के अलावा कई और शेयरों के भाव में इजाफा हुआ. जिन शेयरों के भाव चढ़े उनमें हिंडाल्को, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, मारुति सुजूकी, रिलायंस सन फार्मा के शेयर में तेजी आयी. हालांकि एशियन पेंट, श्री सीमेंट, कोल इंडिया, हिन्दुस्तान यूनिलीवर समेत कई और शेयरों में गिरावट दिखाई दी.

Also Read: RBI Monetary Policy: अर्थव्यवस्था की ग्रोथ का अनुमान घटा, जानिए RBI की मौद्रिक नीति की 15 खास बातें

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version