नयी दिल्ली : अगर आप निवेश के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह एक बेहतर विकल्प है. भारतीय रिजर्व बैंक आपको कम मूल्य पर सोना बेचेगा. रिजर्व बैंक ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2020-21 की 11वीं सीरीज का ऐलान कर दिया है. गोल्ड बॉन्ड में निवेश के लिए एक फरवरी से पांच फरवरी के बीच सब्सक्रिप्शन खुला रहेगा.
मालूम हो कि इससे पहले 11 जनवरी से 15 जनवरी के बीच 10वीं सीरीज का ऐलान किया गया था. उस समय बांड की कीमत 5,104 रुपये प्रति ग्राम रखी गयी थी. इससे पहले 28 दिसंबर, 2020 से एक जनवरी 2021 के बीच नौवीं सीरीज के लिए जारी किये गये गोल्ड बांड की कीमत 5,000 रुपये प्रति ग्राम थी.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 11वीं सीरीज में निवेश एक फरवरी से पांच फरवरी के बीच किया जा सकता है. बॉन्ड का इश्यू प्राइस 4912 रुपये प्रति ग्राम रखा गया है. अर्थात्, प्रति 10 ग्राम के लिए 49120 रुपये देने होंगे.
इसके अलावा गोल्ड बांड की खरीदारी ऑनलाइन करने पर प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट भी मिलेगी. ऑनलाइन निवेशकों के लिए इश्यू प्राइस 4862 रुपये प्रति ग्राम यानी 48620 रुपये प्रति 10 ग्राम होगा.
रिजर्व बैंक ने सॉवरेन गोल्ड बांड की 11वीं सीरीज ऐसे समय में लेकर आयी है, जब सोना अपने रिकॉर्ड ऊंचाई से करीब सात हजार रुपये डिस्काउंट पर बिक रहा है.
रिजर्व बैंक के मुताबिक बॉन्ड वैल्यू 4912 रुपये है. 27 से 29 जनवरी के बीच 999 प्योरिटी वाले गोल्ड के औसत क्लोजिंग प्राइस के आधार पर बॉन्ड का मूल्य तय किया गया है. यह मूल्य इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन लिमिडेट की ओर से तय किया गया है.
सॉवरेन गोल्ड बांड की खरीदारी के लिए निवेशक के पास पैनकार्ड होना जरूरी है. गोल्ड बॉन्ड को ऑनलाइन के अलावा बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, चुनिंदा डाकघरों, एनएसई और बीएसई जैसे स्टॉक एक्सचेंज के जरिये खरीदा जा सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.