मुंबई : कोरोना वायरस की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन (बंद) को देखते हुए रिजर्व बैंक ने मंगलवार से ऋण और मुद्रा बाजार के कारोबारी घंटे को कम करने का फैसला किया है. रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को एक सर्कुलर जारी कर कहा कि सात से 17 अप्रैल 2020 तक इन बदले हुए कारोबारी घंटो में काम होगा.
रिजर्व बैंक की नयी व्यवस्था के अनुसार, बाजार सुबह नौ बजे के बजाय 10 बजे खुलेगा. वहीं, बंद होने का समय दो बजे कर दिया गया है. सर्कुलर के मुताबिक, केंद्र सरकार की प्रतिभूतियों, राज्यों के विकास ऋण और ट्रेजरी बिलों सहित सरकारी प्रतिभूतियों, विदेशी मुद्रा विनिमय, रुपये और फॉरेक्स डेरिवेटिव बाजार इत्यादि सभी श्रेणियों के लिये भी कारोबार का समय नौ से पांच के बजाय बदलकर दस से दो बजे कर दिया गया है.
देशभर में लॉकडाउन की वजह से इन बाजारों के कर्मचारियों, सूचना प्रौद्योगिकी संसाधनों के साथ ही दफ्तर पहुंचने में कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, ग्राहकों के लिए आरटीजीएस, एनईएफटी, ई-कुबेर और अन्य खुदरा भुगतान प्रणालियां जैसी अन्य नियमित बैंकिंग सेवाएं पहले की ही तरह बढ़े समय में उपलब्ध रहेंगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.