महंगाई से राहतः खुदरा मुद्रास्फीति मई में घटकर 4.25 फीसदी हुई, 25 महीने के निचले स्तर पर पहुंची महंगाई दर

Inflation June 2023: भारत में खुदरा मुद्रास्फीति दर लगातार चौथे महीने गिरी है. इससे पहले अप्रैल में महंगाई दर 4.70 फीसदी से गिरकर मई में 4.25 फीसदी दर्ज की गई. जबकि, एक साल पहले यानी मई 2022 में खुदरा महंगाई दर 7.04 फीसदी के स्तर पर थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2023 6:53 PM
an image

Inflation June 2023: लगातार बढ़ती महंगाई के बीच एक राहत भरी खबर है. बीते महीने यानी मई में खुदरा महंगाई दर घट गई है. खाद्य एवं ईंधन उत्पादों की कीमतें नरम पड़ने से मई में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 4.25 फीसदी पर आ गई. बीते 25 महीनों में महंगाई दर सबसे निचले स्तर पर दर्ज की गई. यानी अप्रैल 2021 के बाद यह महंगाई दर का सबसे निचला स्तर है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2021 में खुदरा मुद्रास्फीति 4.23 फीसदी थी.

लगातार चौथे महीने गिरी महंगाई दर
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में खुदरा मुद्रास्फीति दर लगातार चौथे महीने गिरी है. इससे पहले अप्रैल में महंगाई दर 4.70 फीसदी से  गिरकर मई में 4.25 फीसदी दर्ज की गई. जबकि, एक साल पहले यानी मई 2022 में खुदरा महंगाई दर 7.04 फीसदी के स्तर पर थी. बता दें, यह लगातार तीसरा महीना है जब खुदरा मुद्रास्फीति भारतीय रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर पर है. दरअसल, सरकार ने रिजर्व बैंक को खुदरा मुद्रास्फीति दो फीसदी घट बढ़ के साथ चार प्रतिशत पर रखने को कहा है.

खाद्य उत्पादों और ईंधन की कीमतों में गिरावट
गौरतलब है कि पिछले महीने यानी मई में खुदरा मुद्रास्फीति में आई गिरावट का सबसे बड़ा कारण खाद्य उत्पादों और ईंधन के मूल्य में आई गिरावट है. मई में खाद्य मुद्रास्फीति 2.91 फीसदी रही, जबकि अप्रैल में यह 3.84 फीसदी थी. इसके अलावा ईंधन और प्रकाश खंड की मुद्रास्फीति भी 4.64 फीसदी पर आ गई, जबकि अप्रैल में यह 5.52 फीसदी रही थी.

Also Read: कोविन पोर्टल डेटा लीक मामलाः गृह मंत्रालय का दावा- पोर्टल पूरी तरह सुरक्षित, लीक की बात निराधार

आरबीआई का नीतिगत दरें 6.5 फीसदी पर स्थिर रखने का फैसला
गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले हफ्ते रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखने का फैसला किया है. वहीं, रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए खुदरा मुद्रास्फीति को 5.1 फीसदी रखने का अनुमान लगाया था. इसके अलावा सरकार ने रिजर्व बैंक को खुदरा मुद्रास्फीति दो फीसदी के घटबढ़ के साथ इसे चार प्रतिशत पर रखने का जिम्मा सौंपा हुआ है.
भाषा इनपुट से साभार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version