खुदरा विक्रेता संगठन का राज्यों में लगाये जा रहे लॉकडाउन पर केन्द्र से हस्तक्षेप का आग्रह
खुदरा विक्रेताओं के संगठन ‘रिटेलर्स एसोसिएसन आफ इंडिया (आरएआई)' ने उत्तर प्रदेश, पंजाब और पश्चिम बंगाल सरकारों द्वारा राज्य में स्थानीय स्तर पर लगाये जा रहे लॉकडाउन के मामले में केन्द्र सरकार से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है. संगठन का कहना है कि ‘अनलॉक 4.0' के दिशानिर्देशों में इस तरह स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन लगाने से मना किये जाने के बावजूद इन राज्यों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है.
नयी दिल्ली : खुदरा विक्रेताओं के संगठन ‘रिटेलर्स एसोसिएसन आफ इंडिया (आरएआई)’ ने उत्तर प्रदेश, पंजाब और पश्चिम बंगाल सरकारों द्वारा राज्य में स्थानीय स्तर पर लगाये जा रहे लॉकडाउन के मामले में केन्द्र सरकार से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है. संगठन का कहना है कि ‘अनलॉक 4.0′ के दिशानिर्देशों में इस तरह स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन लगाने से मना किये जाने के बावजूद इन राज्यों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है.
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इन दिशानिर्देशों में राज्यों और संघ शासित प्रदेशों से नियंत्रण वाले क्षेत्रों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में केन्द्र के साथ विचार विमर्श किये बिना स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन नहीं लगायें. आरएआई ने कहा कि अनलॉक 4.0 के दिशानिर्देशों के बावजूद उत्तर प्रदेश और पंजाब में प्रशासन सप्ताहांत में लॉकडाउन को कड़ाई से लागू कर रहे हैं वहीं पश्चिम बंगाल में आशिंक लॉकडाउन जारी है.
आरएआई ने उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) और केन्द्रीय गृह मंत्रालय से इन राज्यों में लगाये जा रहे आंशिक लॉकडाउन के मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने और दिशानिर्देशों का पालन करने को कहने का आग्रह किया है ताकि जीवन और जीविका के बीच संतुलन स्थापित किया जा सके.
psoted By: Pawan Singh
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.