23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Retirement Plan: उम्र 40 साल, 60 साल में रिटायरमेंट तो 3 करोड़ पाने के लिए हर महीने कितना करना पड़ेगा निवेश?

Retirement Plan: एसआईपी के जरिए आपको लगातार निवेश करना होता है, जिससे आपको बाजार की उतार-चढ़ाव से बचाव मिलता है. यह एक स्मार्ट तरीका है, जिससे बाजार में हर स्थिति में निवेश जारी रखा जा सकता है.

Retirement Plan: नौकरी पाने के साथ ही लोग रिटारयरमेंट प्लान करना शुरू कर देते हैं. कुछ लोग 60 साल में रिटायरमेंट लेना चाहते हैं, तो कुछ लोग 50 साल में ही रिटायर होकर आराम की जिंदगी बिताना चाहते हैं. लेकिन, कुछ राज्यों, संस्थानों और कंपनियों में रिटायरमेंट की उम्र 58 साल है. जो लोग नौकरी लगते ही रिटायरमेंट प्लान कर लेते हैं, वे सबसे अधिक होशियार होते हैं, लेकिन कुछ लोग किसी कारणवश ये होशियारी नहीं कर पाते. जिन लोगों ने रिटायरमेंट प्लान तैयार नहीं किया है, वे 40 साल की उम्र में भी यह काम कर सकते हैं और वे भी बाकी होशियार लोगों की तरह रिटायरमेंट तक 3 करोड़ से अधिक रकम पा सकते हैं. आइए, इसका हिसाब-किताब जानते हैं.

रिटायरमेंट फंड बनाने के लिए एसआईपी में करें निवेश

अगर आप 40 साल की उम्र में हैं और 60 साल की उम्र में रिटायर होंगे. आप यह चाहते हैं कि रिटायरमेंट तक आपके पास 3 करोड़ रुपये हों, तो आपको एसआईपी (सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के माध्यम से हर महीने निवेश करना होगा. इसे आसान शब्दों में ऐसे समझें कि आपका लक्ष्य 3 करोड़ रुपये है और आप 60 साल की उम्र तक यह रकम जुटाना चाहते हैं. इसका मतलब है कि आपको 20 साल (60-40) तक निवेश करना होगा.

एसआईपी करने पर 12% मिलता है रिटर्न

अगर आप एसआईपी के जरिए निवेश करते हैं, तो आपको सालाना करीब 12% तक रिटर्न मिलेगा. यह रिटर्न बाजार की स्थिति पर निर्भर करता है. जब आप एसआईपी के जरिए किसी म्यूचुअल फंड में हर महीने एक निश्चित रकम जमा करते हैं, तो असेट मैनेजमेंट करने वाली कंपनियां (एएमसी) आपके निवेश की रकम को बाजार के जोखिमों से दूर रखने के लिए प्रबंधन का काम करती हैं. इसके बाद ही आपको निश्चित तौर पर अपनी निवेश की रकम पर सालाना 12% रिटर्न मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: पीएम किसान का पाना 2000 रुपया तो 26 जनवरी से पहले करा लें ये काम, वर्ना नहीं मिलेगा पैसा

एसआईपी के फायदे:

  • सिस्टमेटिक निवेश: एसआईपी के जरिए आपको लगातार निवेश करना होता है, जिससे आपको बाजार की उतार-चढ़ाव से बचाव मिलता है. यह एक स्मार्ट तरीका है, जिससे बाजार में हर स्थिति में निवेश जारी रखा जा सकता है.
  • पावर ऑफ कम्पाउंडिंग: एसआईपी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें रिटर्न्स पर रिटर्न्स यानी कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. इससे निवेश की राशि धीरे-धीरे बढ़ती जाती है.
  • लक्ष्य को साधने का आसान तरीका: लंबी अवधि तक निवेश करने से रिटर्न्स का अच्छा प्रभाव दिखता है, जिससे आपके द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करना संभव होता है.
  • न्यूनतम निवेश: एसआईपी के जरिए आप बहुत छोटे निवेश से भी शुरुआत कर सकते हैं. कम निवेश से भी बड़े लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: Budget 2025: एसआईपी और म्यूचुअल फंड जाएंगे भूल, बजट में फिक्स्ड डिपॉजिट पर तगड़ा बेनिफिट दे सकती है सरकार

एसआईपी से रिटायरमेंट तक ऐसे बनेगा 3 करोड़ रुपये

अगर आपकी उम्र 40 साल है और आपको हर महीने करीब 1 लाख रुपये सैलरी के तौर पर मिलते हैं, तो उसका वन थर्ड 33,000 से कुछ कम रकम 31000 रुपये हर महीने एसआईपी के जरिए किसी म्यूचुअल फंड में निवेश करना होगा. इस पर आपको सालाना 12% रिटर्न मिलेगा. 20 साल तक लगातार हर महीने 31,000 रुपये जमा करने पर आपके निवेश की कुल रकम 74.40 लाख रुपये हो जाएगी. इस पर 12% के हिसाब से 2,35,33,585 रुपये रिटर्न के तौर पर मिलेंगे. अब आप निवेश की कुल रकम 74.40 लाख रुपये और रिटर्न की रकम 2,35,33,585 रुपये को जोड़ देंगे, तो 60 साल की उम्र में रिटायरमेंट के समय तक आपके पास 3 करोड़ से भी अधिक करीब 3,09,73,585 रुपये जमा हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: SIP: एचडीएफसी के इस फंड को आधा भारत नहीं जानता, वर्ना 1000 देकर बन जाता 2 करोड़ का मालिक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें