Aadhaar Card चोरी होने या खोने पर अब परेशान होने की जरूरत नहीं, ऑनलाइन दोबारा कर सकते है हासिल

Retrieve Lost Aadhaar Online Process कोरोना महामारी के दौर में आधार कार्ड (Aadhaar Card) की अहमियत और भी बढ़ गयी है. ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड कहीं गुम हो जाए या चोरी हो जाए तो आपकी परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी. सबसे ज्यादा टेंशन इस बात की होती है कि आधार कार्ड को दोबारा कैसे हासिल करें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2021 7:43 PM

Retrieve Lost Aadhaar Online Process कोरोना महामारी के दौर में आधार कार्ड (Aadhaar Card) की अहमियत और भी बढ़ गयी है. ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड कहीं गुम हो जाए या चोरी हो जाए तो आपकी परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी. सबसे ज्यादा टेंशन इस बात की होती है कि आधार कार्ड को दोबारा कैसे हासिल करें.

UIDAI ने डाउनलोड के प्रोसेस को बनाया आसान

इसी के मद्देनजर यूआईडीआईए (UIDAI) ने दोबारा आधार कार्ड डाउनलोड करने के प्रोसेस को बहुत आसान बना दिया हैं. यूजर्स UIDAI की वेबसाइट पर जा कर कुछ स्टेप्स को फॉलो कर आधार कार्ड को दोबारा डाउनलोड कर सकते हैं. आइए जानते है आधार कार्ड डाउनलोड करने का प्रोसेस.

ऐसे डाउनलोड करें आधार कार्ड

अगर आधार के साथ मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी (Latest Mobile Number or Email ID) अपडेटेड है, तो भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की वेबसाइट uiadi.gov.in पर जाएं. यहां माई (My Aadhaar) के गेट आधार सेक्शन पर उपलब्ध लिंक, रिट्रिव लॉस्ट और फोरगोटेन इआइटी/यूआइडी (Retrieve Lost/forgotten EID/UID) पर क्लिक करें.

उसके बाद इआइडी अर्थात पंजीकरण क्रमांक या यूआइडी अर्थात आधार नंबर (UID/EID) के विकल्प का चुनाव करें. अपना पूरा नाम अंग्रेजी में, निबंधित या दर्ज मोबाइल नंबर या ईमेल एंड्रेस और दिया गया कैप्चा दर्ज करें. अब सेंड ओटीपी को क्लिक करें. आपके मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा. उसे दर्ज करें. इसके बाद आपका पंजीकरण क्रमांक या आधार, एसएमएस द्वारा आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जायेगा.

घर भी मंगवा सकते हैं नया आधार कार्ड

वहीं, अब आप मामूली शुल्क देकर यूआईडीएआई की वेबसाइट से इसका प्रिंट दोबारा मंगा सकते हैं. यूआईडीएआई पर पहले आधार कार्ड का ई-वर्जन डाउनलोड करने की सुविधा दी जाती थी, जिसे आपको खुद प्रिंट करवाना होता था. हालांकि, अब नई सुविधा के तहत आपके घर पर प्रिंट किया हुआ आधार कार्ड आ जाएगा. इसके लिए आपसे 50 रुपये का शुल्क वसूला जाएगा.

Also Read: असम के सीएम हेमंता बिस्वा ने ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का संदेश दिया, जब्त किए गए नशीले पदार्थों को जलाया

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version