गोल्ड में निवेश को काफी सुरक्षित माना जाता है. इस समय तमाम परिस्थितियां ऐसी हैं जो संकेत कर रही हैं कि आने वाले समय में सोना के भाव में इजाफा होगा. पूरी दुनिया में हाई इंफ्लेशन चल रहा है. चीजों के दाम बढ़ रहे हैं. दुनिया में मंदी का खतरा मंडरा रहा है. इसके अलावा रुप युक्रेन में युद्ध छिड़ा है. और कई देशों में जियो-पॉलिटिकल टेंशन काफी बढ़ा हुआ है. ऐसे में कई जानकार मान रहे हैं कि आने वाले समय में सोने की कीमत में उछाल की पूरी-पूरी संभावना है. इसी मुद्दे पर अपने खास कार्यक्रम प्रभात खबर प्राइम बिजनेस में जाने माने जानकार नितिन कुमार मिश्रा से गोल्ड को लेकर बातचीत की गई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.