15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RK Swamy Ltd IPO: आरके स्वामी आईपीओ के लिए 4 मार्च से शुरू होगा आवेदन, ग्रे मार्केट में अभी से दिखने लगी हलचल

RK Swamy Ltd IPO: कंपनी की कोशिश आईपीओ के माध्यम से 423.56 करोड़ रुपये जमा करने की है. इसमें 173 करोड़ रुपये के फ्रेस इश्यू होंगे. जबकि, 250.56 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल में होंगे.

RK SWAMY Ltd IPO: इंटीग्रेटेड मार्केटिंग सर्विसेज फर्म का इनीशियल पब्लिक ऑफर के लिए आवेदन की शुरुआत चार मार्च से होने वाली है. छह मार्च को इसके लिए बोली लगाने का आखिरी मौका होगा. कंपनी की कोशिश आईपीओ के माध्यम से 423.56 करोड़ रुपये जमा करने की है. इसमें 173 करोड़ रुपये के फ्रेस इश्यू होंगे. जबकि, 250.56 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल में होंगे. कंपनी ने एक मार्च को एंकर निवेशकों के बोली लगाने के लिए स्पेशल सेशन का आयोजन किया था. इसके माध्यम से आरके स्वामी लिमिटेड ने 187.22 करोड़ रुपये जमा कर लिया है. कंपनी के एंकर निवेशकों में गोल्डमैन Sachs पीटीई लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस, सोसाइटी जनरल, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एलआईसी म्यूचुअल फंड और जेएम फाइनेंशियल म्यूचुअल फंड शामिल है.

Read Also: इस सप्ताह सात कंपनियों के आईपीओ पर पैसा लगाने का मिलेगा मौका, अभी जानें डिटेल

क्या है आईपीओ का डिटेल

आर के स्वामी आईपीओ का प्राइस बैंड ₹270 से ₹288 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. किसी एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट आकार 50 शेयर है. खुदरा निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि ₹14,400 है. एसएनआईआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 14 लॉट (700 शेयर) है, जिसकी राशि ₹201,600 है, और बीएनआईआई के लिए, यह 70 लॉट (3,500 शेयर) है, जिसकी राशि ₹1,008,000 है. कंपनी की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होने वाली है. बताया जा रहा है कि कंपनी की लिस्टिंग 12 मार्च को हो सकती है.

क्या है जीएमपी

इश्यू खुलने के पहले ही, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों पर 20 प्रतिशत का प्रीमियम दिया जा रहा है.

कब होगी लिस्टिंग

आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट सात मार्च होगा. जबकि, एक्सचेंज पर लिस्टिंग 12 मार्च को हो सकती है.

क्या करती है कंपनी

आरके स्वामी लिमिटेड मार्केटिंग कम्यूनिकेशन, ग्राहक डेटा एनालिसिस, फूल सर्विस मार्केट रिसर्च और सिंडिकेटेड स्टडी का काम करती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें