Share Market News: इस पेनी स्टॉक ने 10 दिन में किया पैसा डबल, 52 हफ्तों के रिकार्ड हाई पर पहुंचा

Share Market News: बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वेलेंशिया न्यूट्रिशन के शेयर में बीते 10 दिनों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. यह शेयर अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया हैं. इस शेयर में जिन निवेशकों ने इन्वेस्ट किया था उनकी रकम डबल हो गयी है.

By Pritish Sahay | September 19, 2022 6:17 PM

Share Market News: शेयर बाजार जोखिमों से भरा है. कब किस शेयर का भाव बढ़ जाएगा कोई नहीं जानता. इसी कड़ी में हम आज आपको एक ऐसे पेनी स्टॉक के बारे में बता रहे हैं जिसने महज दिनों में अपने निवेशकों की चांदी कर दी. जी हां हम बात कर रहे हैं, वालेंसिया न्यूट्रिशन की. इस शेयर का वैल्यू में बीते 10 दिनों में अच्छा खासा इजाफा देखने को मिला है. इस शेयर ने 10 दिनों के भीतर डबल रिटर्न दिया है.

वेलेंशिया न्यूट्रिशन के शेयर में जोरदार तेजी: बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वेलेंशिया न्यूट्रिशन के शेयर में बीते 10 दिनों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. यह शेयर अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया हैं. इस शेयर में जिन निवेशकों ने इन्वेस्ट किया था उनकी रकम डबल हो गयी है. सोमवार यानी आज भी वालेंसिया न्यूट्रिशन के शेयर में बढ़त बरकरार रही.

दोगुना हुआ वेलेंशिया न्यूट्रिशन के शेयर का भाव: बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, वेलेंसिया न्यूट्रिशन के शेयर का भाव बीते 5 सितंबर 2022 को 10.95 रुपये था. नहीं, 19 सितंबर को इस शेयर का वैल्यू बढ़कर 21.25 रुपये हो गया था. यानी निवेशकों का पैसा डबल हो गया. वो भी 10 दिन के अंदर. सबसे बड़ी बात कि, यह स्टॉक अपने 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया है.

52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर वालेंसिया न्यूट्रिशन के शेयर: वालेंसिया न्यूट्रिशन कंपनी जीवन शैली से संबंधित बीमारियों की रोकथाम के लिए रिसर्च, डेवलपिंग और मार्केटिंग करने वाली कंपनी है. इसके उत्पाद में बाउंस सुपर ड्रिंक्स और बाउंस सुपर वाटर वीटामी शामिल हैं. यह पेनी स्टॉक है, जो अभी अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है.

Also Read: Demat Account: 30 सितंबर तक कर लें यह काम, नहीं तो बंद हो जाएगा आपका डीमैट अकाउंट, पढ़ें यह काम की खबर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version