26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HCL Tech की नयी चेयरपर्सन बनायी गयीं रोशनी नाडर मल्होत्रा, शिव नाडर ने छोड़ा अध्यक्ष पद

शिव नाडर ने एचसीएल टेक के अध्यक्ष पद की भूमिका से हट गए हैं. नाडर की बेटी रोशनी नाडर मल्होत्रा तत्काल प्रभाव से उनकी जगह लेंगी. कंपनी ने बताया कि निदेशक मंडल ने शिव नाडर के स्थान पर उनकी बेटी और कंपनी की गैर-कार्यकारी निदेशक रोशनी नाडर मल्होत्रा को बोर्ड और कंपनी का अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला किया है. उनकी नियुक्ति शुक्रवार से प्रभावी है. इसके साथ ही, आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नालॉजीज ने शुक्रवार को बताया कि जून 2020 तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ (Net profit) 31.7 फीसदी बढ़कर 2,925 करोड़ रुपये रहा.

नयी दिल्ली : शिव नाडर ने एचसीएल टेक के अध्यक्ष पद की भूमिका से हट गए हैं. नाडर की बेटी रोशनी नाडर मल्होत्रा तत्काल प्रभाव से उनकी जगह लेंगी. कंपनी ने बताया कि निदेशक मंडल ने शिव नाडर के स्थान पर उनकी बेटी और कंपनी की गैर-कार्यकारी निदेशक रोशनी नाडर मल्होत्रा को बोर्ड और कंपनी का अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला किया है. उनकी नियुक्ति शुक्रवार से प्रभावी है. इसके साथ ही, आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नालॉजीज ने शुक्रवार को बताया कि जून 2020 तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ (Net profit) 31.7 फीसदी बढ़कर 2,925 करोड़ रुपये रहा.

कंपनी ने बताया कि शिव नाडर ने पद से हटने की इच्छा व्यक्त की थी और वह मुख्य रणनीति अधिकारी के पदनाम के साथ कंपनी के एमडी बने रहेंगे. एचसीएल टेक्नालॉजीज ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने अप्रैल-जून 2019 की तिमाही में 2,220 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय 8.6 फीसदी बढ़कर 17,841 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले साल समान तिमाही में 16,425 करोड़ रुपये थी. हालांकि, मार्च 2020 तिमाही के मुकाबले आय में करीब चार प्रतिशत की कमी हुई है.

एचसीएल टेक्नालॉजीज के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी विजयकुमार ने कहा कि इस तिमाही में प्रतिकूल परिस्थितियों का हमारी आय पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा. हालांकि, परिचालन मॉडल के लचीलेपन के चलते मार्जिन और नकदी आवक को बनाए रखने में मदद मिली. उन्होंने कहा कि कंपनी के पास पर्याप्त सौदे हैं और इस अवधि में उसे 11 बेहद महत्वपूर्ण सौदे मिले.

कंपनी ने बताया कि स्थिर मुद्रा के रूप में उसकी आय जून 2020 तिमाही में एक फीसदी बढ़ी. एचसीएल टेक्नालॉजीज को उम्मीद है कि अगली तीन तिमाहियों के दौरान स्थिर मुद्रा के रूप में उसकी आय तिमाही दर तिमाही औसतन 1.5 से 2.5 फीसदी के बीच बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि यदि आप सौदों को देखें, तो यह मार्च अंत के मुकाबले 40 फीसदी अधिक है और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में अच्छी संभावनाएं हैं.

उन्होंने कहा कि इन सौदों की मदद से आने वाली तिमाहियों में वृद्धि की रफ्तार बनी रहेगी. विजयकुमार ने कहा कि जीवन विज्ञान और तकनीक दो ऐसे क्षेत्र हैं, जहां कंपनी की वृद्धि जारी है. एचसीएल टेक्नालॉजीज ने प्रति शेयर दो रुपये के लाभांश की घोषणा की है. कंपनी के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी वर्रे अप्पा राव ने कहा कि कंपनी ने इस तिमाही के दौरान नियुक्तियां जारी रखी है, लेकिन वह वित्त वर्ष 2020-21 में वेतन बढ़ोतरी की योजना नहीं बना रही है. राव ने बताया कि इस समय कंपनी के लगभग 96 फीसदी कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं.

Also Read: ‘अमेरिका के H-1B वीजा निलंबित करने से आईटी सर्विसेज पर पड़ेगा मामूली असर’

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें