Richest Woman In India: भारत की सबसे रईस महिला काैन है? Nykaa की फाल्गुनी नायर ने सबको चौंकाया

कोटक प्राइवेट बैंकिंग-हुरुन सूची (kotak private banking hurun list) के अनुसार, निवेश बैंकिंग की नौकरी छोड़कर करीब एक दशक पहले सौदर्य ब्रांड नायका (nykaa) शुरू करने वाली फाल्गुनी नायर (falguni nair) 57,520 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ खुद से धनी बनी महिलाओं में सबसे आगे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2022 12:40 AM

Richest Indian Woman 2022: क्या आप जानते हैं भारत की सबसे अमीर महिला कौन है? एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नाडर मल्होत्रा (roshni nadar malhotra) ​​भारत की सबसे धनवान महिला बनी हुई हैं. वर्ष 2021 में उनकी कुल संपत्ति 54 प्रतिशत बढ़कर 84,330 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

फाल्गुनी नायर खुद से धनी बनी महिलाओं में सबसे आगे

कोटक प्राइवेट बैंकिंग-हुरुन सूची (kotak private banking hurun list) के अनुसार, निवेश बैंकिंग की नौकरी छोड़कर करीब एक दशक पहले सौदर्य ब्रांड नायका (nykaa) शुरू करने वाली फाल्गुनी नायर (falguni nair) 57,520 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ खुद से धनी बनी महिलाओं में सबसे आगे हैं.

Also Read: Jeff Bezos Net Worth: मौत को मात देने की तैयारी में जुटा दुनिया का सबसे अमीर इंसान
बायोकॉन की किरण मजूमदार शॉ देश की तीसरी सबसे धनवान महिला

रिपोर्ट के अनुसार, 59 वर्षीय नायर की संपत्ति में 2021 के दौरान 963 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई. वह भारत की दूसरी सबसे धनी महिला हैं. रोशनी नाडर मल्होत्रा (40) एचसीएल टेक्नोलॉजीज के संस्थापक शिव नाडर की बेटी हैं. समीक्षाधीन अवधि में बायोकॉन की किरण मजूमदार-शॉ की कुल संपत्ति 21 प्रतिशत घटकर 29,030 करोड़ रुपये रह गई. वह देश की तीसरी सबसे धनवान महिला हैं.

सूची में 100 ऐसी महिलाओं को शामिल किया गया, जो…

कोटक प्राइवेट बैंकिंग-हुरुन सूची में 100 ऐसी महिलाओं को शामिल किया गया, जो भारत में जन्मी या पली-बढ़ी हैं और सक्रिय रूप से अपने व्यवसायों का प्रबंधन कर रही हैं. सूची में शामिल इन 100 महिलाओं की कुल संपत्ति 2021 में 53 प्रतिशत बढ़कर 4.16 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो 2020 में 2.72 लाख करोड़ रुपये थी.

भारत के सकल घरेलू उत्पाद में दो प्रतिशत का योगदान

ये महिलाएं भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में दो प्रतिशत का योगदान करती हैं. सूची में सबसे अधिक दिल्ली-एनसीआर की 25 महिलाएं हैं. इसके बाद मुंबई (21) और हैदराबाद (12) का स्थान है. उद्योगों की बात करें तो भारत में शीर्ष 100 सबसे धनवान महिलाओं में 12 दवा क्षेत्र से, 11 स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र से और नौ उपभोक्ता वस्तुओं के क्षेत्र से हैं.

सूची में तीन पेशेवर प्रबंधक

अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज की चार महिलाओं ने इस सूची में जगह बनायी. भोपाल स्थित जेटसेटगो की कनिका टेकरीवाल (33 वर्ष) इस सूची में सबसे कम उम्र की महिला हैं. इस सूची में तीन पेशेवर प्रबंधक – पेप्सिको के साथ जुड़ी रहीं इंदिरा नूयी, एचडीएफसी की रेणु सूद कर्नाड और कोटक महिंद्रा बैंक की शांति एकंबरम भी शामिल हैं. (इनपुट : भाषा)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version