HCL Tech के चीफ का पद संभालने वाली रोशनी नाडर ने मीडिया इंडस्ट्री से की थीं कॅरियर की शुरुआत, और जानिए बहुत कुछ…
भारत की सबसे अमीन महिला रोशनी नाडर मल्होत्रा ने देश की प्रमुख आईटी कंपनी एचसीएल टेक (HCL Tech) की चीफ का पदभार ग्रहण कर लिया है. इसके साथ ही, वह एक सूचीबद्ध भारतीय आईटी कंपनी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बन गयी हैं. इससे पहले करीब 8.9 अरब डॉलर वाली कंपनी का नेतृत्व रोशनी के पिता और अरबपति शिव नाडर कर रहे थे. उन्होंने अपने पिता और अरबपति उद्यमी शिव नाडर से 8.9 अरब डॉलर की कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन का पदभार संभाला. रोशनी एक प्रशिक्षित शास्त्रीय संगीतकार भी हैं, लेकिन इसके पहले उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत मीडिया लाइन से एक न्यूज प्रोड्यूसर के तौर पर की हैं.
नयी दिल्ली : भारत की सबसे अमीन महिला रोशनी नाडर मल्होत्रा ने देश की प्रमुख आईटी कंपनी एचसीएल टेक (HCL Tech) की चीफ का पदभार ग्रहण कर लिया है. इसके साथ ही, वह एक सूचीबद्ध भारतीय आईटी कंपनी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बन गयी हैं. इससे पहले करीब 8.9 अरब डॉलर वाली कंपनी का नेतृत्व रोशनी के पिता और अरबपति शिव नाडर कर रहे थे. उन्होंने अपने पिता और अरबपति उद्यमी शिव नाडर से 8.9 अरब डॉलर की कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन का पदभार संभाला. रोशनी एक प्रशिक्षित शास्त्रीय संगीतकार भी हैं, लेकिन इसके पहले उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत मीडिया लाइन से एक न्यूज प्रोड्यूसर के तौर पर की हैं.
पिता शिव नाडर का चेयरमैन पद छोड़ने के बाद हुई नियुक्ति
दरअसल, रोशनी नाडर मल्होत्रा 2013 में एचसीएल टेक्नोलॉजीज के निदेशक मंडल में शामिल हुईं और वाइस चेयरपर्सन थीं. वह ग्रुप की सभी संस्थाओं की होल्डिंग कंपनी एचसीएल कॉरपोरेशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर बनी रहेंगी. एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने संस्थापक एवं अध्यक्ष शिव नाडर के पद से हटने की शुक्रवार को घोषणा की.
कंपनी के उत्तराधिकार योजना का हिस्सा है रोशनी की नियुक्ति
कंपनी के अनुसार, उसके निदेशक मंडल ने उनकी बेटी रोशनी को तत्काल प्रभाव से नये चेयरपर्सन के रूप में नियुक्त किया है. हालांकि, शिव नाडर मुख्य रणनीति अधिकारी के पद के साथ कंपनी के प्रबंध निदेशक बने रहेंगे. एचसीएल टेक्नोलॉजीज के सीईओ सी विजयकुमार के अनुसार, यह कंपनी के उत्तराधिकार योजना का हिस्सा था.
स्काई न्यूज और सीएनएन में कर चुकी हैं न्यूज प्रोड्यूसर का काम
रोशनी नाडर मल्होत्रा ने दिल्ली के वसंत वैली स्कूल में पढ़ाई की और नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी, इवानस्टन, इलिनोइस से कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट किया. उन्होंने केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए भी किया. उन्होंने 2009 में एचसीएल कॉर्प में शामिल होने से पहले स्काई न्यूज यूके और सीएनएन अमेरिका के साथ न्यूज प्रोड्यूसर के तौर पर अपने कॅरियर की शुरुआत की.
2010 में शिखर मल्होत्रा से की शादी
रोशनी ने एचसीएल हेल्थकेयर के वाइस चेयरमैन शिखर मल्होत्रा से वर्ष 2010 में शादी की और उनके दो बेटे- अरमान और जहान हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी से करीब 10 साल पहले ही दोनों रिलेशनशिप में भी रह चुके हैं. नवीनतम हुरुन रिच लिस्ट के अनुसार, रोशनी भारत की सबसे अमीर महिला हैं, जिनकी कुल संपत्ति 36,800 करोड़ रुपये है. वर्ष 2019 में वह फोर्ब्स वर्ल्ड की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में 54 वें स्थान पर रहीं.
फोर्ब्स की सूची में लगातार तीन साल शामिल हो चुका है नाम
रोशन को व्यवसाय तथा समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए भी कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड से नवाजा गया है. वह फोर्ब्स की ‘दुनिया की सौ सबसे शक्तिशाली महिलाओं’ की सूची में 2017, 2018 और 2019 में लगातार उनका नाम आया.
Also Read: HCL Tech की नयी चेयरपर्सन बनायी गयीं रोशनी नाडर मल्होत्रा, शिव नाडर ने छोड़ा अध्यक्ष पद
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.