राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने तकनीकी उन्नति और नवाचार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (आईआईटी-डी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है. सहयोग का उद्देश्य औद्योगिक अनुप्रयोगों के लिए 5जी प्रौद्योगिकी की विशाल क्षमता को उजागर करना है, जिससे दक्षता और उत्पादकता के एक नये युग की शुरुआत होगी.
समझौता ज्ञापन पर 26 अगस्त 2023 को आईआईटी दिल्ली के बोर्ड रूम में आयोजित एक समारोह में आरएसपी के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स), एसआर सूर्यवंशी और डीन, कॉरपोरेट रिलेशंस, आईआईटीडी के प्रोफेसर प्रीति रंजन पंडा द्वारा हस्ताक्षर किए गये. इस अवसर पर आरएसपी के मुख्य महाप्रबंधक (सीएंडआईटी) कौशिक सेनगुप्ता, आरएसपी के मुख्य महाप्रबंधक (एएंडआई) सुदीप पाल चौधरी, विभागाध्यक्ष, भारती स्कूल, आईआईटीडी के प्रोफेसर हुजूर सरन और भारती स्कूल, आईआईटीडी के प्रोफेसर कृष्णा सिरोही भी उपस्थित थे.
एमओयू पर हस्ताक्षर होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री सूर्यवंशी ने कहा कि यह सहयोग 5जी प्रौद्योगिकी की अभूतपूर्व क्षमताओं को अनलॉक करने की दिशा में एक दृढ़ कदम है. श्री पंडा ने अपने संबोधन में उद्योग और शिक्षा के क्षेत्र को जोड़ने वाले अग्रणी सहयोग के लिए आरएसपी को धन्यवाद दिया.
उन्होंने कहा कि सहयोग सैद्धांतिक अंतर्दृष्टि और व्यावहारिक अनुप्रयोगों को एकजुट करने में मदद करेगा. उल्लेखनीय है कि एक ओर आइआइटी दिल्ली के पास अकादमिक उत्कृष्टता और अनुसंधान कौशल की एक लंबी विरासत है . दूसरी ओर, आरएसपी जो देश के औद्योगिक मानचित्र की आधारशिला है, उसके पास दशकों का अनुभव और इस्पात क्षेत्र में मौजूद चुनौतियों और अवसरों की जटिल समझ है.
दोनों संस्थाएं महत्वपूर्ण तकनीकी क्षेत्र में ज्ञान और अनुप्रयोग के दायरे को आगे बढ़ा सकती हैं. संयुक्त अनुसंधान, विकास और कार्यान्वयन के माध्यम से संगठनों का लक्ष्य परिचालन दक्षता, संसाधन अनुकूलन और टिकाऊ प्रथाओं को बढ़ाने में 5जी की पूरी क्षमता का उपयोग करना है.
Also Read: टाटा स्टील ओड़िशा के जोड़ा में लगायेगी प्लांट, जमशेदपुर समेत अन्य प्लांटों के उत्पादन में मिलेगा लाभ
नवप्रवर्तन और उन्नति के एक नए युग की शुरुआत करने का संकल्प लेते हुए, यह सहयोग ‘आत्मनिर्भर भारत’ (आत्मनिर्भर भारत) की स्थापना की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतिनिधित्व करता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.