Loading election data...

88 हजार करोड़ रुपये की कीमत के 500 के नोट गायब? जानें क्या है सच

आरबीआई ने 500 रुपये के नोट गायब होने के दावे का खंडन किया. एक ट्वीट में आरबीआई ने लिखा, इस बात की जानकारी मिली है कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में जो 500 रुपये के नोट सिस्टम से गायब होने की खबर चल रही है. ये रिपोर्ट सही नहीं हैं.पूरी तरह से गलत है.

By ArbindKumar Mishra | June 18, 2023 10:15 AM

2000 रुपये के नोट वापस लिये जाने के बाद से सोशल मीडिया में रोजाना कई खबरें नोट बंदी को लेकर आ रही हैं. जिसमें दावा किया जा रहा है कि अब 500 रुपये के नोट को भी आरबीआई की ओर से वापस लिया जाएगा. सोशल मीडिया में एक और दावा किया जा रहा है कि नये डिजाइन के 500 रुपये के नोट गायब हुए हैं. इस दावे को लेकर आरबीआई का बयान सामने आया है. तो आइये इसकी सच्चाई जानें.

आरबीआई ने 500 रुपये के नोट गायब होने वाले दावे का किया खंडन

आरबीआई ने 500 रुपये के नोट गायब होने के दावे का खंडन किया. एक ट्वीट में आरबीआई ने लिखा, इस बात की जानकारी मिली है कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में जो 500 रुपये के नोट सिस्टम से गायब होने की खबर चल रही है. ये रिपोर्ट सही नहीं हैं.पूरी तरह से गलत है. ये रिपोर्ट सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत प्रिंटिंग प्रेसों से एकत्र की गई जानकारी की गलत व्याख्या पर आधारित हैं. आरबीआई ने अपने बयान में कहा, यह ध्यान दिया जा सकता है कि प्रिंटिंग प्रेसों से आरबीआई को आपूर्ति किए गए सभी बैंक नोटों का लेखा-जोखा ठीक से रखा जाता है. यह भी सूचित किया जाता है कि प्रेसों में मुद्रित और भारतीय रिजर्व बैंक को आपूर्ति किए गए बैंकनोटों के मिलान के लिए मजबूत प्रणालियां मौजूद हैं जिनमें बैंकनोटों के छपाई, भंडारण और वितरण की निगरानी के लिए प्रोटोकॉल शामिल हैं. आरबीआई ने ऐसे गुमराह करने वाले किसी भी खबर पर भरोसा नहीं करने की सलाह दी है. बयान में कहा गया, ऐसे मामलों में समय-समय पर आरबीआई द्वारा प्रकाशित सूचना पर भरोसा करें.

क्या किया जा रहा है दावा

मीडिया में खबर आयी थी कि आरटीआई एक्टिविस्ट मनोरंजन रॉय ने बातचीत में दावा किया था कि नये डिजाइन के 500 रुपये के लाखों नोट गायब हैं. जिसकी वैल्यू उन्होंने करीब 88 हजार करोड़ रुपये से अधिक बताया था. उन्होंने दावा किया था कि देश के तीन प्रिंटिंग प्रेस ने नए डिजाइन वाले 500 रुपये के 8810.65 मिलियन नोट छापे, लेकिन रिजर्व बैंक को इनमें से 7260 मिलियन नोट ही मिले.

Also Read: 2000 के नोट के बाद क्या 500 के नोट भी वापस लेकर 1000 के नोट दोबारा लायेगा RBI? जानें क्या कहा शक्तिकांत दास ने

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version