RTGS Service : अगर आप कारोबारी हैं और रोजाना लाखों रुपये का पेमेंट ऑनलाइन यानी आरटीजीएस सर्विस के जरिए करते हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. आगामी 17 की आधी रात के बाद से रविवार दोपहर तक यह बैंकिंग सर्विस काम नहीं करेगी. रविवार की दोपहर दो बजे के बाद ही इस सेवा के शुरू होने की संभावना है. तब तक आप दो लाख रुपये से अधिक की रकम का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते हैं. इसके लिए आपको रविवार यानी 18 अप्रैल की दोपहर दो बजे तक इंतजार करना पड़ेगा.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) सर्विस आगामी 17 अप्रैल की आधी रात से अगले 14 घंटे के लिए बंद रहेगा. ऐसे में दो लाख रुपये से अधिक की रकम बैंक के एक खाते से दूसरे खाते में नहीं भेजा सकेगा. सेंट्रल बैंक की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, डिजास्टर रिकवरी टाइम को पहले से कहीं बेहतर बनाने के लिए तकनीकी तौर पर इसे सर्विस को अपग्रेड किया जाएगा.
हालांकि, आरबीआई का कहना है कि दो लाख रुपये तक के ट्रांजेक्शन के लिए इस्तेमाल होने वाले नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (एनईएफटी) सर्विस पहले की ही तरह काम करती रहेगी. उसने कहा कि 17 अप्रैल 2021 को कारोबार बंद हो जाने के बाद आरटीजीएस सिस्टम और डिजास्टर रिकवरी टाइम को बेहतर बनाने के लिए इसकी तकनीक को अपग्रेड किया जाएगा.
सेंट्रल बैंक ने कहा कि आरटीजीएस सर्विस के डिजास्टर टाइम को अपग्रेड करने के लिए 17 अप्रैल की आधी रात से 18 अप्रैल की दोपहर दो बजे तक यह सर्विस काम नहीं करेगी. उसने कहा कि आरटीजीएस सर्विस प्रोवाइड कराने वाले बैंक अपने कस्टमर्स को इसके अनुसार भुगतान संचालन योजना के बारे में सूचित कर सकते हैं. बता दें कि देश में आरटीजीएस फैसिलिटी पिछले साल दिसंबर से चौबीसों घंटे के लिए उपलब्ध है.
Also Read: आरटीजीएस अब शाम छह बजे तक बदल सकता है बैंकाें का वर्किंग टाइम
Posted by : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.