LPG सिलेंडर के प्राइस, पेंशन सहित 1 जनवरी से होंगे ये बड़े बदलाव, जेब पर होगा सीधा असर

Rule Change 1 January 2025: नये साल में 1 जनवरी से कई नियमों में बदलाव होने वाले हैं. LPG सिलेंडर की कीमत में बदलाव हो सकता है, तो पेंशनभोगियों को बड़ी राहत मिल सकती है.

By ArbindKumar Mishra | December 25, 2024 9:13 PM

Rule Change 1 January 2025: साल 2024 खत्म होने और नये साल 2025 के आने में अब चंद दिन शेष रह गए हैं. सभी लोग नये साल के जश्न में अभी से डूब गए हैं. लेकिन इस बीच आपके लिए बड़ी खबर है कि 1 जनवरी 2025 से कई नियमों में बदलाव हो सकते हैं. जिसका सीधा असर आपके जेब पर पड़ने वाला है. पेंशन से जुड़े नियम, एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बड़े बदलाव हो सकते हैं. यहां आपको बताने वाले हैं कि 1 जनवरी 2025 से क्या-क्या बदलाव होने वाले हैं.

एलपीजी की कीमत में बदलाव

प्रत्येक महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां एलपीजी की कीमतों की समीक्षा करती हैं. हालांकि राहत की बात है कि कुछ महिनों से घरेलू गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. रांची में घरेलू गैस की कीमत 860 रुपये है. जबकि दिल्ली की बात करें तो इस समय 14 किलो गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये है. जबकि बिहार में 892 रुपये है.

कारों की कीमतों में हो सकती है बढ़ोतरी

नये साल में अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको झटका लग सकता है. आपको कुछ अधिक पैसे देने पड़ सकते हैं. कार निर्माता कंपनियां गाड़ियों की कीमत में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें: UAN Activation Deadline: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, EPFO ने बढ़ाई UAN और आधार लिंकिंग की आखिरी तारीख

पेंशन निकासी में बदलाव

1 जनवरी 2025 से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन पेंशन निकासी नियम में बड़े बदलाव करने की तैयारी में है. पेंशन निकासी के नियम को ईपीएफओ ने सरल बनाने का फैसला लिया है. नये नियम के तहत अब देशभर में आप किसी भी बैंक से अपना पेंशन निकासी कर सकते हैं.

यूपीआई 123 पे पेमेंट लिमिट पर बड़ी राहत

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यूपीआई 123 पे में पेमेंट लिमिट बढ़ा दिया है. इससे लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है. लिमिट बढ़ाकर 5000 रुपये से 10000 रुपये कर दी गई है. नया नियम 1 जनवरी 2025 से लागू होने वाला है.

यह भी पढ़ें: EPF Interest Update: प्रॉविडेंट फंड पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज, जानें नई गाइडलाइंस

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version