12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rule Change: क्रेडिट कार्ड का बदल गया नियम,अब नहीं मिलेंगे पुराने फायदे

Rule Change:  पिछले कुछ समय में क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल को लेकर लोगों का नजरिया बदला है. इसके साथ ही, बैंकों ने भी क्रेडिट कार्ड के लाभों में कटौती की है. आईसीआईसीआई बैंक ने भी इसी दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव किया है. इन नए नियमों का प्रभाव 15 […]

Rule Change:  पिछले कुछ समय में क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल को लेकर लोगों का नजरिया बदला है. इसके साथ ही, बैंकों ने भी क्रेडिट कार्ड के लाभों में कटौती की है. आईसीआईसीआई बैंक ने भी इसी दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव किया है. इन नए नियमों का प्रभाव 15 नवंबर से लागू होने वाला है. यह फैसला न केवल इंश्योरेंस, यूटिलिटी बिल पेमेंट्स, ग्रॉसरी खरीद और फ्यूल सरचार्ज पर मिलने वाले लाभों को कम करता है, बल्कि एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस पर भी नई शर्तें लागू करता है.

एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के लिए खर्च की सीमा बढ़ाई गई

पहले, आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों को एक तिमाही में एयरपोर्ट लाउंज का उपयोग करने के लिए 35,000 रुपये खर्च करने होते थे. लेकिन अब यह सीमा बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दी गई है, जोकि एक तिमाही के हिसाब से बहुत बड़ी रकम है. इस बदलाव से अधिकांश क्रेडिट कार्ड धारक प्रभावित होंगे, जिसमें कई को-ब्रांडेड कार्ड भी शामिल हैं. इस कदम के बाद, एयरपोर्ट लाउंज का लाभ उठाने के लिए कार्डधारकों को अब ज्यादा खर्च करना होगा.

Also Read: रावण में थीं लाख बुराइयां, लेकिन उसने कभी नहीं किया ये काम

स्कूल-कॉलेज की फीस पर लगेगा ट्रांजेक्शन शुल्क

आईसीआईसीआई बैंक ने स्कूल और कॉलेज की फीस पेमेंट से जुड़े नियमों में भी बदलाव किया है. अब अगर आप क्रेड, पेटीएम, चेक या मोबीक्विक जैसे थर्ड पार्टी एप्स के जरिए फीस का भुगतान करते हैं, तो आपको एक फीसदी ट्रांजेक्शन शुल्क देना होगा. हालांकि, अगर आप स्कूल या कॉलेज की वेबसाइट या पीओएस मशीन का इस्तेमाल करके भुगतान करते हैं, तो कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा. यह नियम उन लोगों के लिए खासतौर पर महत्वपूर्ण है, जो ऑनलाइन थर्ड पार्टी एप्स के जरिए नियमित रूप से फीस भरते हैं.

यूटिलिटी और इंश्योरेंस पेमेंट पर कम रिवॉर्ड्स

आईसीआईसीआई बैंक ने यूटिलिटी और इंश्योरेंस पेमेंट्स पर मिलने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट्स की सीमा भी कम कर दी है. प्रीमियम कार्डधारक अब हर महीने 80,000 रुपये तक के यूटिलिटी और इंश्योरेंस पेमेंट्स पर रिवॉर्ड्स कमा सकते हैं, जबकि अन्य कार्डधारकों के लिए यह सीमा केवल 40,000 रुपये होगी. इसके अलावा, यदि महीने में यूटिलिटी पेमेंट्स 50,000 रुपये से अधिक हो जाते हैं, तो आपको एक फीसदी ट्रांजेक्शन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा. इससे उन लोगों पर प्रभाव पड़ेगा जो अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके बड़े यूटिलिटी और इंश्योरेंस पेमेंट्स करते हैं.

Also Read: Business Idea: दिवाली पर करें 10 बिजनेस की शुरुआत, नोट गिनते थक जाएंगे आप 

ग्रॉसरी और डिपार्टमेंटल स्टोर पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स की कैपिंग

आईसीआईसीआई बैंक ने ग्रॉसरी और डिपार्टमेंटल स्टोर पर मिलने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट्स पर भी कैपिंग लगा दी है. अब प्रीमियम कार्डधारक हर महीने 40,000 रुपये तक के खर्च पर ही रिवॉर्ड्स प्राप्त कर सकेंगे, जबकि अन्य सभी कार्डधारक 20,000 रुपये तक के खर्च पर ही रिवॉर्ड्स कमा पाएंगे. इससे उन ग्राहकों पर असर पड़ेगा, जो नियमित रूप से बड़ी मात्रा में ग्रॉसरी खरीदते हैं और रिवॉर्ड्स का लाभ उठाते हैं.

फ्यूल सरचार्ज पर छूट की नई सीमा

आईसीआईसीआई बैंक ने फ्यूल सरचार्ज पर छूट की सीमा भी घटा दी है. अब आप हर महीने पेट्रोल और डीजल पर अधिकतम 50,000 रुपये खर्च कर सकेंगे. केवल एमराल्ड मास्टरकार्ड मेटल क्रेडिट कार्ड पर यह सीमा 1 लाख रुपये तक रखी गई है. इसके अलावा, एमराल्ड और एमराल्ड प्राइवेट मेटल कार्डधारकों के लिए सालाना शुल्क 10 लाख रुपये के खर्च पर माफ हो जाएगा, जबकि पहले यह सीमा 15 लाख रुपये थी. यह निर्णय उन लोगों पर असर डालेगा जो अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग फ्यूल पर बड़े पैमाने पर करते हैं.

स्पा एक्सेस खत्म, अन्य सुविधाओं पर भी असर

आईसीआईसीआई बैंक ने ड्रीमफोक्स कार्ड पर मिलने वाले स्पा एक्सेस को भी बंद कर दिया है. हालांकि, अन्य कार्ड्स पर यह सुविधा जारी रहेगी. इसके साथ ही, बैंक ने अन्य कई सुविधाओं में भी बदलाव किए हैं, जिससे कार्डधारकों को लाभ में कमी का सामना करना पड़ेगा.

Also Read: LIC: इस दिवाली एलआईसी की पॉलिसी से बनें लखपति, हर दिन बचाएं सिर्फ 45 रुपये

Also Read :आरबीआई के इस आदेश के बाद खटाखट डिजिटल पेमेंट करेंगे दिव्यांग

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें