Rule Change: 1 मई से बढ़ सकते हैं घरेलू गैस के दाम? GST सहित कई नियमों में भी होगा बदलाव, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
हर महीने की शुरुआत में कुछ नियमों में बदलाव होता है. इन बदलावों का सीधा असर आपके दैनिक जीवन पर पड़ता है. ऐसे में यह आपके लिए जरूरी है कि जान लें कि आने वाले महीने में क्या-क्या बदलाव होने वाले हैं. नहीं तो हो सकता है कि जानकारी नहीं होने पर आपको समस्या का सामना करना पड़ जाए.
आज अप्रैल महीने का आखिरी दिन है. कल से मई महीने की शुरुआत हो जाएगी. हर महीने की शुरुआत में कुछ नियमों में बदलाव होता है. इन बदलावों का सीधा असर आपके दैनिक जीवन पर पड़ता है. ऐसे में यह आपके लिए जरूरी है कि जान लें कि आने वाले महीने में क्या-क्या बदलाव होने वाले हैं. नहीं तो हो सकता है कि जानकारी नहीं होने पर आपको समस्या का सामना करना पड़ जाए. आइए जानते हैं कल से क्या-क्या नियम बदल रहे हैं.
1 मई से बदल रहा GST का नियम: 1 मई से गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी जीएसटी में बड़ा अपडेट आ रहा है. दरअसल, जीएसटी नेटवर्क ने ट्रांजेक्शन को लेकर नियमों में बदलाव किया है. नया नियम 1 मई 2023 से लागू होगा और कारोबारियों के लिए इसका पालन करना जरूरी होगा. जीएसटीएन के मुताबिक, एक मई से किसी भी ट्रांजेक्शन की रसीद इनवॉयस रजिस्ट्रेशन पोर्टल (IRP) पर सात दिनों के भीतर अपलोड करना जरूरी होगा. जीएसटी कंप्लायंस का समय पर पालन कराने के लिए नियमों में बदलाव किया गया है.
म्यूचुअल फंड में केवाईसी अनिवार्य: अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सोच रहे हैं तो 1 मई से जो बदलाव हो रहा है वो आपके लिए भी खास है. 1 मई से म्यूचुअल फंड के लिए केवाईसी कराना अनिवार्य हो जाएगा. बाजार नियामक सेबी की ने कहा है म्यूचुअल फंड कंपनियों को निर्देश दिया गया है कि वो इस बात का ख्याल रखें की निवेशक केवाईसी वाले ई-वॉलेट से ही म्यूचुअल फंड में निवेश करें.
1 मई से अंत्येष्टि के लिए नहीं देने होंगे लकड़ी और गैस के पैसे: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर राजघाट स्थित राप्ती नदी पर प्रदूषण को रोकने के लिए शवदाह की व्यवस्था निशुल्क हो जाएगा. नगर निगम लकड़ी और गैस की निशुल्क व्यवस्था कराएगा. यहां पर लोग अपने स्वजन का लकड़ी, गैसीफायर और गैस आधारित संयंत्र में अंतिम संस्कार कर सकेंगे. यहां लोगों को केवल शव का पंजीकरण कराना पड़ेगा, जिसके लिए 200 रुपये शुल्क देने होंगे.
कल यानी सोमवार को हम मई के महीने में प्रवेश कर जाएंगे. इस महीने देश में कई ऐसे त्योहार आएंगे जो स्थान विशेष भी होंगे. ऐसे में देश के अलग अलग हिस्सों में अलग अलग बैंकों की छुट्टी भी रहेगी. मई 2023 में भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टी लिस्ट के हिसाब से रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार सहित 12 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. मई के महीने में कुल 5 छुट्टियां राज्य दिवस और जयंती के कारण होंगी.
Also Read:
जन आंदोलन बन गया है मन की बात, 100वें एपिसोड में बोले पीएम मोदी- मेरे लिए आध्यात्मिक यात्रा
गैस के दाम में होगा बदलाव: महीने की शुरुआत में पेट्रोलियम कंपनी गैसों के दाम भी तय करती है. अप्रैल महीने की शुरुआत में एलपीजी के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कम हुए थे. 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दामों में सरकार ने करीब 92 रुपये की कटौती की थी. हालांकि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला था. उम्मीद की जा रही है कि कल भी गैस के दाम में बदलाव किया जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.