साल का अंतिम महीना आपके लिए बड़ा बदलाव लेकर आ रहा है. एक दिसंबर से आपके पॉकेट से जुड़े कई नियम बदलने वाले है. जिसका सीधा असर आपके पॉकेट या रसोई पर पड़ने वाला है. इनमें गैस सीलेंडर के दाम, ट्रेनों का परिचालन, आरटीजीएस माध्यम से पैसे ट्रांसफर समेत अन्य नियम शामिल है. आइये देखते हैं..
दिसंबर माह में आरटीजीएस के नियम बदलने वाले हैं. ऐसे में पैसों के लेनदेन मामले में आपको सुविधा मिलने वाली है. दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रियल टाइम ग्रॉस मेंट ग्रॉस सेटेलमेंट को 24 घंटे और सातों दिन उपलब्ध कराने का फैसला हाल में लिया था. जो इसी दिसंबर 2020 से लागू होने वाला है. ऐसे में अब आप 24*7*365 दिन इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं. आपको बता दें कि फिलहाल, दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़ दें तो बाकी कामकाजी दिनों में ही आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. अर्थात जिस दिन बैंक बंद उस दिन इसका लाभ नहीं मिलता. लेकिन, नए नियम से आप कभी भी पैसे ट्रांसफर कर पायेंगे.
फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए रेलवे पहले ही 30 नवंबर तक कई ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया था. उम्मीद है कि इनमें कई ट्रेनों को 1 दिसंबर के आगे भी जारी रखा जा सकता है. साथ ही साथ कई ट्रेनें का भी परिचालन शुरू किया जा सकता है. इन नई ट्रेनों में झेलम एक्सप्रेस, पंजाब मेल समेत अन्य शामिल हैं.
Also Read: LPG Gas Subsidy अकाउंट में जमा हो रही या नहीं, ऐसे करें चेक, जानें सिलेंडर पर सब्सिडी के अलावा Extra Cashback पाने का तरीका
पॉलिसी के नियमों में बड़ा बदलाव इसी दिसंबर में होने वाला है. दरअसल बीमा धारक अब 5 साल पॉलिसी चलाने के बाद प्रीमियम की रकम आधा कर सकते हैं. अर्थात 50 फ़ीसदी तक घटा सकते हैं वह आधी किस्त के साथ भी पॉलिसी जारी रख सकते हैं.
Also Read: Dev Deepawali 2020: जानें इस दिन मंदिरों में कब होगा दीपदान, क्या है इससे जुड़ी मान्यताएं, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
हर महीने की पहले तारीख को सरकार रसोई गैस की कीमतों में बदलाव करती है. एलपीजी सिलेंडर के दामों की समीक्षा के दौरान उसके रेट में उतार-चढ़ाव होता है. ऐसे में 1 दिसंबर से रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना है. ऐसा इसलिए क्योंकि फेस्टिवल सीजन के कारण पीछले माह रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया था.
Posted By: Sumit Kumar Verma
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.