9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rule Changes From June 2021: आज से बदल रहे बैंकिंग, रसोई, जॉब से जुड़े कई नियम, Google, Youtube, सेविंग स्कीम इंटरेस्ट रेट समेत इन चीजों में होगा बदलाव

Rule Changes From June 2021, ITR Filing, Banking Rules, IFSC Code, Lpg Price, Cheque Payment: जून में कई नियम बदलने वाले हैं जिसका सीधा असर आपके जेब व आपके काम पर पड़ेगा. इसमें इनकम टैक्स, बैंकिंग, इंटरेस्ट रेट, गूगल पॉलिसी, गैस के नियम समेत अन्य शामिल है.

Rule Changes From June 2021, ITR Filing, Banking Rules, IFSC Code, Lpg Price, Cheque Payment: जून में कई नियम बदलने वाले हैं जिसका सीधा असर आपके जेब व आपके काम पर पड़ेगा. इसमें इनकम टैक्स, बैंकिंग, इंटरेस्ट रेट, गूगल पॉलिसी, गैस के नियम समेत अन्य शामिल है.

आइटीआर की नयी वेबसाइट (ITR New Website)

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों के लिए खास खबर है. दरअसल, 7 जून को आइटीआर की नयी वेबसाइट लांच होने जा रही है. वहीं, 1 से 6 जून तक आप पुरानी वेबसाइट का इस्तेमाल भी नहीं कर पाएंगे. यह 6 दिन वेबसाइट अंडर कंस्ट्रक्शन में रहेगा. नयी वेबसाइट आने के बाद आईटीआर दाखिल करने का अंदाज व एक्सपीरियंस बिल्कुल बदलने वाला है. लुक व फीचर्स एडवांस हो जाएंगे साथ ही साथ आइटीआर फाइल करना भी आसान हो सकता है.

एलपीजी सिलेंडर के दाम (LPG Price)

फिलहाल एलपीजी सिलेंडर के दाम 809 रुपये है. यह 14.2 किलो वाले सिलेंडर अर्थात घरेलू सिलेंडर की कीमत है. जिसके प्राइस में 1 जून से बदलाव होने वाला है. दरअसल तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलेंडर के प्राइस में रिवाइज करती है.

यूट्यूब से कमाई करना होगा मुश्किल (Tax On Youtube Income)

एक जून के बाद से YouTube से कमाई करने वालों को झटका लगने वाला है. दरअसल, आप भी यूट्यूब से कमाई कररहे हैं तो अब आपको अपने कमाई का कुछ हिस्सा You Tube को पे करना होगा. हालांकिख् यह नियम केवल उन्हीं व्यूज पर जारी होंगे जो अमेरिकी व्यूअर्स से मिले हैं.

आईएफएससी कोड (IFSC Code)

केनरा (Canara Bank) और सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) के ग्राहकों को आईएफएससी कोड 30 जून तक अपडेट कर देना होगा. आपको बता दें कि सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में विलय हो चुका है. पहले सिंडीकेट आईएफएससी कोड SYNB से शुरू होता था. जो 30 जून के बाद अमान्य हो जाएगा. ऐसे में आपको इससे पहले बैंक जाकर आईएफएससी कोड अपडेट करवाना होगा.

चेक पेमेंट में बदलाव (Positive Pay Confirmation)

1 जून से चेक पेमेंट के तरीकों में बदलाव आने वाला है. यह बदलाव फिलहाल बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के लिए है. दरअसल, बैंक ने अपने कस्टमर्स के लिए पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन नियम अनिवार्य किया है. जिससे चेक संबंधी फर्जीवाड़े से बचा जा सकता है. इसके अुनसार जब ग्राहक किसी को चेक जारी करेगा तो बैंक ग्रहक से उस चेक की पूरी डिटेल दोबारा लेगा. इस क्रॉस चेकिंग के दौरान अगर कोई गड़बड़ी पाई गयी तो उस चेक को रिजेक्ट कर दिया जाएगा.

स्मॉल सेविंग स्कीम इंटरेस्ट रेट में बदलाव (Small Saving Scheme)

सरकार द्वारा हर तीसरे महीने छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दर में बदलाव किया जाता है. इसे लेकर सरकार समीक्षा करती है. आपको बता दें कि पिछले बार सरकार ने इसके इंटरेस्ट रेट में कटौती की थी. लेकिन, विरोध के बाद इसे वापस ले लिया गया. ऐसे में यदि इस बार इस इंटरेस्ट रेट घटाए गए तो ईपीएफ, एनएससी, सुकन्या समृद्धि योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ ले रहे ग्राहकों को तगड़ा झटका लग सकता है.

गोल्ड हॉल मार्किंग नियम (Gold Hall Marking Rules)

गोल्ड हॉल मार्किंग के नियम में 15 जून से बदलाव होने वाला है. हालांकि, यह बदलाव 1 जून से ही होने वाला था. अभी तक सरकार इस नियम को पांच बार टाल चुकी है. इस नियम का केंद्र सरकार ने 2019 में ही ऐलान किया था, जिसे जनवरी 2021 में सबसे पहले लागू करने की बात की गयी थी.

Also Read: June Festival List 2021: इस ज्येष्ठ मास में वट सावित्री पूजा, एकादशी से सूर्य ग्रहण तक, पड़ेंगे कई व्रत-त्योहार व खगोलीय घटनाएं, जानें सभी की तिथि
गूगल स्टोरेज पॉलिसी (Google Storage Policy)

पहले की तरह गूगल फोटोज में आप अनलिमिटेड! फोटोज अपलोड नहीं कर पाएंगे. पिक्चर्स अपलोड नहीं कर पाएंगे. दरअसल गूगल स्टोरेज पॉलिसी में 1 जून से बड़ा बदलाव होने वाला है. आपको बता दें कि पहले गूगल ड्राइव में 25 जीबी का स्पेस दिया जाता था, लेकिन अब गूगल के मुताबिक किया है. 15gb का स्पेस होगा जिसमें ईमेल गूगल, ड्राइव, गूगल, फोटोज आदि सब शामिल होंगे. यदि से ज्यादा का स्पेस यूज करना है तो आपको उसके लिए अलग से पैसे देने पड़ेंगे.

Also Read: Surya Grahan 2021 Date & Time: वट सावित्री व्रत के दिन ही पड़ रहा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें तिथि, व्रत के शुभ मुहूर्त, महत्व व ग्रहण का समय

Posted By: Sumit Kumar Verma

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें