Rules Change From 1 May 2023: आज यानी 1 मई से कई सारे नियम बदल गए हैं. इन बदलावों में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) से लेकर म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) से जुड़े नियम भी शामिल है. ये बदलाव सीधी तरह आपके रोजमर्रा की जिंदगी पर असर डालने वाले हैं. यहां हम आपको एक मई से हुए कई बड़े बदलावों के बारे में बताने जा रहे है, जिसके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है.
पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें तय करती हैं. इस महीने भी कंपनियों ने कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 171 रुपये तक की कटौती की है. पटना, रांची से लेकर चेन्नई तक कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर 171.50 रुपये सस्ता हुए हैं. आज से दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1856.50 रुपये हो गई है. इससे पहले, 1 अप्रैल को सरकार ने 19KG वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये की कटौती की थी.
आज यानि 1 मई से कारोबारियों के लिए जीएसटी में बड़ा बदलाव होने जा रहे हैं. नए नियम के अनुसार, अब 100 करोड़ से ज्यादा के टर्नओवर वाली कंपनियों को 7 दिन के अंदर अपने ट्रांजेक्शन की इनवॉइस जेनेरेट करके देनी होगी. इस इनवॉइस को उन्हें IRP यानी इनवॉइस रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर उन्हें अपलोड करना होगा. ये अब अनिवार्य कर दिया गया है. बता दें कि अभी तक इस काम के लिए कोई समय सीमा तय नहीं थी.
अगर आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है तो आपको इस नियम से झटका लग सकता है. आज से अगर आप बिना अकाउंट में पैसे से ATM से पैसे निकालने या बैलेंस चेक करने की कोशिश करेंगे, तो फेल्ड ट्रांजक्शन के तौर पर आपको 10 रुपये पेनल्टी और GST देनी होगी. पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी वेबसाइट पर नोटिस जारी करते हुए ये जानकारी दी है.
सेबी (SEBI) ने म्यूचुअल फंड कंपनियों से कहा कि वो ये सुनिश्चित करें कि निवेशक उसी ई-वॉलेट का इस्तेमाल Mutual Fund में निवेश के लिए करें, जिसका KYC पूरा हो. यह नियम 1 मई ले लागू हो रहा है. इसके बाद, निवेशक केवाईसी वाले ई-वॉलेट से ही निवेश कर सकते हैं. केवाईसी के लिए आपको अपना PAN नंबर, मोबाइल नंबर और बैंक की डिटेल्स देनी होती हैं. इन सभी डिटेल्स के साथ केवाईसी के लिए एक फॉर्म भरना होता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पैम कॉलर्स पर सख्ती बररते हुए सरकार एक नया निमय लाने जा रही है. TRAI आज से एसएमएस और कॉलिंग के नए नियमों को लागू कर सकती है. इस नए नियम का निशाना फर्जी और स्पैम कॉल करने वाले यूजर होंगे. बताते चलें कि लंबे समय से स्मार्टफोन यूजर्स सरकार से इस तरह के नियम को लाए जाने की मांग कर रहे हैं. नए नियम के आने से 10 डिजिट वाले नंबर जो कि प्रमोशनल और स्पैम से जुड़े होते हैं, को बंद कर दिया जा सकता है.