Rule change from 1st June: आज साल का छठा महीना जून शुरू हो गया है. आज 1 जून से कई अहम नियमों में बदलाव हो गया है. नियमों में बदलाव होने से कई चीजें महंगी हो हो गई हैं. नियमों में बदलाव होने की वजह से गाड़ी का प्रीमियम से लेकर होम लोन की ईएमआई बढ़ गई. वहीं, केंद्र सरकार की ओर से गोल्ड हॉल मार्किंग के लिए दूसरे चरण की शुरुआत की जाएगी और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक जारीकर्ता शुल्क लागू कर दिया जाएगा.
नियमों में बदलाव होने से 1 जून 2022 से गाड़ियों के इंश्योरेंस प्रीमियम महंगे हो जाएंगे. इसमें दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए थर्ड पार्टी बीमा की रकम में इजाफा हो जाएगा. हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से वाहनों के लिए थर्ड पार्टी मोटर वाहन बीमा प्रीमियम की दरों में इजाफा किया गया है. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद आज से वाहन मालिकों को इंजन के हिसाब से बीमा के प्रीमियम का भुगतान करना होगा.
परिवहन मंत्रालय के मुताबिक, अब 1,000 सीसी से कम क्षमता वाले इंजन के वाहनों को थर्ड पार्टी बीमा के लिए निर्धारित प्रीमियम 2,094 रुपये चुकाना होगा, जो कि 2019-20 में 2,072 रुपये था. इसके अलावा 1,000 सीसी से 1,500 सीसी वाली कारों का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का प्रीमियम 3,221 रुपये से बढ़ाकर 3,416 रुपये किया गया है. 1,500 सीसी से ऊपर वाले वाहनों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम में मामूली बढ़ोतरी की गई है और यह 7,890 रुपये की जगह 7,897 रुपये हो गया है.
केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, सरकार ने दोपहिया वाहनों के लिए भी सरकार ने थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम की दर में बदलाव किया है. केंद्र की अधिसूचना के अनुसार, 1 जून 2022 से 150 सीसी से लेकर 350 सीसी वाली बाइक का प्रीमियम 1,366 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि 350 सीसी से ज्यादा क्षमता वाले इंजन वाले दोपहिया वाहनों के लिए इंश्योरेंस प्रीमियम 2,804 रुपये फिक्स किया गया है.
देश में कर्ज देने वाला सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई का होम लोन भी 1 जून से महंगा हो जाएगा. एसबीआई ने अपने होम लोन एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (ईबीएलआर) को 40 बेसिस प्वाइंट (बीपीएस) बढ़ाकर 7.05 फीसदी कर दिया है, जबकि आरएलएलआर 6.65 फीसदी प्लस सीआरपी होगा. एसबीआई की वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी के अनुसार, ये बढ़ी हुई ब्याज दरें एक जून 2022 से प्रभावी होंगी.
इसके साथ ही, जून के महीने से इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) के जरिए लेनदेन करना भी महंगा हो जाएगा. इसका कारण यह है कि आईपीपीबी ने आगामी 15 जून से जारीकर्ता शुल्क लागू करने का फैसला किया है. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक भारतीय डाक की एक सहायक कंपनी है, जो डाक विभाग द्वारा संचालित किया जाता है. नियमों के तहत हर महीने पहले तीन एईपीएस लेनदेन मुफ्त होंगे, जिसमें एईपीएस नकद निकासी, एईपीएस नकद जमा और एईपीएस मिनी स्टेटमेंट शामिल हैं. मुफ्त लेन-देन के बाद प्रत्येक नकद निकासी या नकद जमा पर 20 रुपये और जीएसटी लगेगा, जबकि एक मिनी स्टेटमेंट लेन-देन पर 5 रुपये और जीएसटी लागू होगा.
Also Read: एलआईसी के पॉलिसीधारकों का घट सकता है रिटर्न, सरप्लस बंटवारा नियमों में कर दिया गया है बदलाव
इसके साथ ही, देश में सोने की हॉल मार्किंग के लिए देश के विभिन्न जिलों में केंद्रों की स्थापना के लिए दूसरे चरण की शुरुआत की जाएगी. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा कि अनिवार्य हॉलमार्किंग के दूसरे चरण के दायरे में सोने के आभूषणों के तीन अतिरिक्त 20, 23 और 24 कैरेट के अलावा 32 नए जिले भी आएंगे. जहां पहले चरण के क्रियान्वयन के बाद एक परख एवं हॉलमार्क केंद्र (एएचसी) स्थापित होगा. पहले चरण की शुरुआत नोडल एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) ने 23 जून 2021 से देश के 256 जिलों में अनिवार्य गोल्ड हॉलमार्किंग को लागू करके की थी. रिपोर्ट के मुताबिक, इन जिलों में हर दिन हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (एचयूआईडी) के साथ 3 लाख से अधिक स्वर्ण आभूषणों की हॉलमार्किंग जारी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.