हाईलाइट्स
Rules Change: नया साल 2025 आ गया. आधी रात ही देश में बड़ा बदलाव हो गया है. कई अहम नियम बदल गए, जो सीधे आपके जीवन से जुड़े हैं. नए साल में पर्सनल फाइनेंस और बैंकिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बदलाव हुआ है. 1 जनवरी 2025 से जिन चीजों में बदलाव हुआ है, उनमें रसोई गैस LPG की कीमतें, UPI यूजर्स के लिए नई फैसिलिटी और EPFO मेंबर्स के लिए नई सर्विसेज शामिल हैं. यह जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है, क्योंकि इन बदलावों के बारे में नहीं जानने पर आप कुछ बेहद जरूरी चीजों को मिस कर सकते हैं, जिसका फायदा उठाने से वंचित हो सकते हैं. आइए, उनके बारे में जानते हैं.
LPG की कीमतों में बदलाव
आज आधी रात यानी 1 जनवरी 2025 से रसोई गैस के तौर पर इस्तेमाल होने वाले LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो गया. देश की पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने की शुरुआत में LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं. 1 जनवरी 2025 से कॉमर्शियल इस्तेमाल के लिए 19 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत में औसतन 14.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई है., जबकि 14 किलो के सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है.
EPFO सदस्यों के लिए ATM सुविधा
1 जनवरी 2025 से EPFO में रजिस्टर्ड 7 करोड़ से अधिक कर्मचारियों को नए साल पर महत्वपूर्ण सुविधा मिल गई है. केंद्र सरकार EPFO से पैसे निकालने के लिए एक डेबिट कार्ड की तरह ATM कार्ड जारी करेगी. यह कदम कर्मचारियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए उठाया जा सकता है.
फीचर फोन के लिए UPI लिमिट बढ़ाई जाएगी
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने फीचर फोन यूजर्स के लिए UPI सुविधा को और बढ़ा दिया है. पहले यह लिमिट 5,000 रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है. यह बदलाव 1 जनवरी 2025 से लागू हो गया है.
फिक्स्ड डिपॉजिट में बदलाव
आरबीआई ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और हाउसिंग फाइनेंस फर्मों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट के नियमों में बदलाव किया है. फिक्स्ड डिपॉजिट के ये नए नियम 1 जनवरी 2025 से लागू हो गए.
सेंसेक्स, बैंकेक्स, और सेंसेक्स 50 मंथली कॉन्ट्रैक्ट की तारीख
बीएसई की घोषणा के अनुसार, 1 जनवरी 2025 से सेंसेक्स, बैंकेक्स और सेंसेक्स 50 के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की समाप्ति की तारीख बदल जाएगी. अब ये साप्ताहिक कॉन्ट्रैक्ट हर शुक्रवार के बजाय मंगलवार को समाप्त होंगे.
इसे भी पढ़ें: Gold Rate: साल के आखिरी दिन गोल्ड हुआ बोल्ड, टस से मस नहीं हुई चांदी
यूपीआई भुगतान
1 जनवरी 2025 से यूपीआई के माध्यम से वॉलेट या अन्य पीपीआई से भुगतान करना संभव हो गया. इसके अलावा, जो लोग भारत से थाईलैंड, अमेरिका, ब्रिटेन आदि की विदेश यात्रा करना चाहते हैं, उन्हें नए नियमों को ध्यान में रखना होगा. इनके नियमों में भी बदलाव हो गया है.
इसे भी पढ़ें: मात्र 45 पैसे में 10 लाख का जीवन बीमा, ये कंपनी देती है देश का सबसे सस्ती बीमा पॉलिसी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.