Rules Changes 1 July: 1 जुलाई से बदल जायेंगे कई नियम, फटाफट करा लें ये काम, नहीं तो भरना पड़ेगा जुर्माना

हर महीने की पहली तारीख को घरेलू और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है. प्रत्येक महीने की एक तारीख को एलपीजी गैस की कीमत तय की जाती है. ऐसी खबर है कि 1 जुलाई से रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2022 9:32 PM

1 जुलाई 2022 के कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है. जिसका सीधा असर ग्राहकों पर पड़ने वाला है. जुलाई की पहली तारीख से रसोई गैस के दाम (LPG gas price ), आधार-पैन लिंक (Aadhaar-PAN link ), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency TDS) पर टीडीएस में बदलाव हो रहे हैं. अगर आप परेशान नहीं होना चाहते हैं, तो 1 जुलाई से पहले ही अलर्ट हो जाइये.

रसोई गैस की कीमत

हर महीने की पहली तारीख को घरेलू और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है. प्रत्येक महीने की एक तारीख को एलपीजी गैस की कीमत तय की जाती है. ऐसी खबर है कि 1 जुलाई से रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है.

Also Read: Pan Card Link: पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करवाया, तो भरना पड़ेगा जुर्माना, होंगे इतने नुकसान

पैन-आधार लिंक

आधार से पैन को लिंक करने को लेकर सरकार ने पहले से अलर्ट जारी कर दिया है. 30 जून को लिंक करने की आखिरी तारीख है. अगर आपने अब तक आधार से पैन को लिंक नहीं कराया है, तो फौरन करा लें, नहीं तो 30 जून के बाद आप बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं. पैन कार्ड ब्लॉक भी हो सकता है और भारी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.

Demat Account की KYC

अगर आप भी शेयर मार्केट से जुड़े हैं और आपके पास भी डीमैट अकाउंट है, तो 30 जून से पहले अपने अकाउंट को अपडेट कर लें. अगर KYC आपने अभी तक नहीं कराया है, तो आपका खाता अस्थाई रूप से बंद हो सकता है.

क्रिप्टोकरेंसी पर टीडीएस

वित्त अधिनियम 2022 ने आयकर कानून में धारा 194एस को जोड़ा है, जिसके तहत एक जुलाई से एक वर्ष में 10,000 रुपये से अधिक की डिजिटल संपत्ति या क्रिप्टोकरेंसी के भुगतान पर एक प्रतिशत स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) लगाया जाएगा. सीबीडीटी ने अधिसूचित किया कि धारा 194एस के तहत जमा किया गया टीडीएस उस महीने के अंत से 30 दिनों के भीतर जमा करना होगा. इस तरह काटे गए कर को चालान सहित विवरण प्रपत्र 26क्यूई में जमा किया जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version