Rules Changing in 2024: सिम कार्ड से लेकर UPI तक के बदलेंगे नियम, नए साल में जानें आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर

Rule Changing in 2024: नये साल में कई नियमों में बदलाव होने वाले हैं. जो आपकी आम जिंदगी और जेब पर सीधा असर डालने वाले हैं. आइये जानते हैं साल 2024 में कौन-कौन से नियम बदलने वाले हैं.

By Madhuresh Narayan | January 1, 2024 9:20 AM
undefined
Rules changing in 2024: सिम कार्ड से लेकर upi तक के बदलेंगे नियम, नए साल में जानें आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर 8

Rules Changing in 2024: पूरी दुनिया ने उत्साह के साथ 2024 का स्वागत किया है. इस साल से लोगों को काफी उम्मीद भी है. मगर क्या आप जानते हैं कि नये साल में कई नियमों में बदलाव होने वाले हैं. जो आपकी आम जिंदगी और जेब पर सीधा असर डालने वाले हैं. आइये जानते हैं साल 2024 में कौन-कौन से नियम बदलने वाले हैं.

Rules changing in 2024: सिम कार्ड से लेकर upi तक के बदलेंगे नियम, नए साल में जानें आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर 9

इनकम टैक्स की आज आखिरी तारीख

आयकर विभाग के द्वारा फाइन के साथ वित्त वर्ष 2022-23 और एसेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए इनकम टैक्स देने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 तय की गयी है. अगर आपने अपना आयकर रिटर्न अभी तक दाखिल नहीं किया है तो तुरंत करें क्योंकि, इसके बाद आयकर विभाग के द्वारा लोगों को चिंहित करके नोटिस भेजा जा सकता है.

Also Read: RBI New Rule: बैंक और NBFC के लिए अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट में निवेश होगा मुश्किल, रिजर्व बैंक कड़े किये नियम
Rules changing in 2024: सिम कार्ड से लेकर upi तक के बदलेंगे नियम, नए साल में जानें आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर 10

फ्रीज हो सकता है बैंक लॉकर

आप अगर किसी बैंक में लॉकर सेवा का उपयोग कर रहे हैं और अभी तक अपना बैंक लॉकर एग्रीमेंट अपडेट नहीं किया है तो आपके लिए परेशानी हो सकती है. बैंक चाहे तो एग्रीमेंट रिन्यू नहीं करने तक आपका लॉकर फ्रीज कर सकती है. इसकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर है. हालांकि, इसके बाद भी एग्रीमेंट को अपडेट किया जा सकता है. इसके लिए बैंक के द्वारा कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा.

Rules changing in 2024: सिम कार्ड से लेकर upi तक के बदलेंगे नियम, नए साल में जानें आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर 11

बंद होने वाले हैं यूपीआई

जनवरी में हजारों यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) आईडी बंद होने वाले हैं. बैंकों के के द्वारा ऐसे यूपीआई आईडी को बंद किया जाएगा जिसका इस्तेमाल एक साल से नहीं किया गया है. ये आदेश नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के द्वारा दिया गया है. संस्थान ने ये कदम फ्रॉड को रोकने के लिए उठाया है. अगर आपके पास भी ऐसा कोई खाता है तो फट से आज ही उसका इस्तेमाल कर लें.

Rules changing in 2024: सिम कार्ड से लेकर upi तक के बदलेंगे नियम, नए साल में जानें आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर 12

राजस्थान में मिलेगा सस्ता सिलेंडर

राजस्थान में एक जनवरी से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलने वाला है. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने वहां चुनाव से पहले घोषणा की थी कि अगर वो जीतकर राज्य में आती है तो उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलने वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की कटौती करेगी. इससे पहले वहां लोगों को 500 रुपये में सिलेंडर मिलता था.

Rules changing in 2024: सिम कार्ड से लेकर upi तक के बदलेंगे नियम, नए साल में जानें आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर 13

सिम कार्ड लेने का नियम बदला

सिम कार्ड की खरीदारी करने वाले लोगों को सरकार के द्वारा सहुलियत दी जा रही है. अब ग्राहकों को पेपरलेस केवाईसी की सुविधा दी जा रही है. वर्तमान नियम के अनुसार, ग्राहकों को डॉक्यूमेंट्स का फिजिकल वेरिफिकेशन करवाना पड़ता था, इसके प्रोसेस में थोड़ा वक्त लगता था. डिजिटल वेरिफिकेशन से पूरी प्रक्रिया सरल और ज्यादा सुरक्षित हो गयी है.

Rules changing in 2024: सिम कार्ड से लेकर upi तक के बदलेंगे नियम, नए साल में जानें आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर 14

जनवरी में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

नये साल के पहले महीने में लगभग आधे महीने बैंक की छुट्टी रहने वाली है. बैंक करीब 14 दिन बंद रहेगा. ऐसे में आपके पास अगर कोई जरूरी काम है तो उसे तुरंत निपटा लें. इसके साथ ही, छुट्टियों को देखकर आप अपना काम प्लान कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version