Rupee Vs Dollar: अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया आज यानी गुरुवार को 19 पैसा टूटा. भारतीय रुपये डॉलर के मुकाबले गिरकर 79.64 (अस्थायी) के भाव पर बंद हुआ. जानकारों की राय है कि विदेशी बाजारों में डॉलर की मजबूती के कारण रुपये में गिरावट आई. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.60 के स्तर पर खुला.
डॉलर के मुकाबले रुपये में 19 पैसे की गिरावट: कारोबार के दौरान रुपया 79.60 से 79.71 के दायरे में घटबढ़ के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 19 पैसे की गिरावट दर्शाता 79.64 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इससे पिछले कारोबारी सत्र में बुधवार को रुपया 29 पैसे की तेजी के साथ 79.45 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था. बाजार सूत्रों ने कहा कि फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक का ब्योरा सामने आने के बाद अमेरिकी डॉलर सूचकांक में तेजी देखी गई.
डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत बढ़कर 106.68 हुआ: इधर, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत बढ़कर 106.68 हो गया. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.58 प्रतिशत बढ़कर 95.13 डॉलर प्रति बैरल हो गया. इसके अलावा बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 37.87 अंक की तेजी के साथ 60,298 अंक पर बंद हुआ.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने बुधवार को शुद्ध रूप से 2,347.22 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.