Dollar vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपया सबसे निचले स्तर पर, अब 1 डॉलर 80 रुपये के बराबर
Rupee vs Dollar: आपको बता दें पिछले कुछ दिनों में डॉलर के मुकाबले रूपया तेजी से नीचे गिरा है. आज मंगलवार 19 जुलाई 2022 को 1 डॉलर 80 रुपये के नीचे चला गया है.
Dollar vs Rupee: मंगलवार 19 जुलाई को रूपया अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. डॉलर के मुकाबले रूपया प्रति डॉलर 80 रुपये से भी नीचे चला गया. आजतक यह डॉलर के मुकाबले रुपये का सबसे निचला स्तर माना जा रहा है. आपको बता दें पिछले कुछ दिनों में डॉलर के मुकाबले रूपया तेजी से नीचे गिरा है. आज 19 जुलाई 2022 को 1 डॉलर 80 रुपये के नीचे चला गया है. पिछले सत्र में में रूपया 79.97 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था. इसके मुकाबले आज यह 79.98 रुपये प्रति डॉलर पर खुला. लेकिन, इसके ठीक बाद गिरकर 80.05 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया है.
2014 के बाद 25 प्रतिशत की आयी गिरावट
सोमवार 18 जुलाई को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने एक लिखित जवाब में RBI के आंकड़ों को देखते हुए बताया कि 31 दिसंबर 2014 के मुकाबले रुपया 25 प्रतिशत नीचे गिर गया है. 31 दिसंबर 2014 में डॉलर की तुलना में रुपया 63.33 था. निर्मला सीतारमण ने आगे बताते हुए कहा कि रुपये में आयी इस भारी गिरावट के पीछे कई चीजों का हाथ है. उन्होंने यह भी बताया कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त हुई है और इस तरह की परिस्तिथियां सामने आ रही हैं.
कच्चे तेल की कीमतें भी बढ़ी
अमेरिकी मुद्रा के मजबूत बने रहने और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच मंगलवार को रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले अब तक के अपने निम्नतम स्तर 80.05 रुपया प्रति डॉलर पर आ गया. अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 80 के भाव पर खुला लेकिन थोड़ी ही देर में 80.05 के स्तर पर आ गया. यह पिछले बंद भाव की तुलना में सात पैसे की कमजोरी दर्शाता है. सोमवार को रुपया पहली बार 80 का स्तर छूने के बाद 79.98 के भाव पर बंद हुआ था. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.35 प्रतिशत गिरकर 105.90 डॉलर प्रति बैरल पर रहा. शेयर बाजार से मिले आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 156.08 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की थी. (इनपुट:भाषा)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.