15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुपया 15 पैसे टूटकर 79.97 प्रति डॉलर पर पहुंचा, जानिए क्यों हो रही है रुपये में टूट

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.76 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान यह गिरावट के साथ 80.00 के मनोवैज्ञानिक स्तर को छू गया. बाद में रुपये में थोड़ा सुधार आया और यह 15 पैसे की गिरावट के साथ 79.97 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 15 पैसे की गिरावट के साथ 79.97 (अस्थायी) रुपये पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह थोड़े समय के लिए 80 रुपये प्रति डॉलर के मनोवैज्ञानिक निचले स्तर तक चला गया था. बाजार सूत्रों ने कहा कि रुपये में गिरावट आने का कारण कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी और विदेशी पूंजी की बाजार से निर्बाध निकासी जारी रहना था.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.76 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान यह गिरावट के साथ 80.00 के मनोवैज्ञानिक स्तर को छू गया. बाद में रुपये में थोड़ा सुधार आया और यह 15 पैसे की गिरावट के साथ 79.97 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. शुक्रवार को रुपया 80 रुपये के स्तर के आसपास मंडराने के बाद कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबले 17 पैसे की तेजी के साथ 79.82 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.

बीएनपी परिबास बाय शेयरखान में अनुसंधान विश्लेषक, अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘घरेलू शेयर बाजार में तेजी और डॉलर के कमजोर होने से रुपये में लाभ दर्ज हुआ. लेकिन दिन में कच्चे तेल कीमतों में आई तेजी और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एमआईआई) के बिकवाली दबाव के कारण रुपये में गिरावट आई. एफआईआई ने पूंजी बाजार से शुक्रवार को 1,649 करोड़ रुपये की निकासी की.” चौधरी ने कहा, ‘‘… अगले कुछ सत्रों में डॉलर बनाम रुपये की हाजिर कीमत 79.20 रुपये से 80.80 रुपये के दायरे में रहने की संभावना है.”

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.50 प्रतिशत घटकर 107.52 अंक रह गया. घरेलू शेयर बाजारों में बीएसई सेंसेक्स 760.37 अंक बढ़कर 54,521.15 अंक पर बंद हुआ. इसके अलावा वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 2.06 प्रतिशत बढ़कर 103.24 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक, पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने शुक्रवार को 1,649.36 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री की.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें