रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी के इस मुहिम को सराहा, कहा- ‘हमें भारत को देखकर सीखना चाहिए’

Russian President Praises Make In India: पुतिन ने कहा कि भारत-पश्चिम एशिया-यूरोपीय आर्थिक गलियारा (आईएमईसी) किसी भी तरीके से रूस को प्रभावित नहीं करेगा. इससे रूस को लाभ ही होगा.

By Madhuresh Narayan | September 13, 2023 10:59 AM
an image

भारत की राजधानी दिल्ली में एक तरफ जहां G-20 के सफल और भव्य आयोजन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सराहना विश्व मीडिया में हो रही है. वहीं, इस बैठक से भारत के साथ कई देशों के व्यापारिक संबंध भी आगे बढ़े हैं. इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने पीएम मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ (Make In India) के पहल को लेकर बड़ी बात कही है. रूस के राष्ट्रपति ने ‘मेक इन इंडिया’ पहल की सराहना करते हुए कहा है कि घरेलू उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए हमारा देश भारत जैसे अपने भागीदारों की सफलता का अनुकरण कर सकता है. पुतिन ने मंगलवार को रूस के सुदूर-पूर्व क्षेत्र के एक प्रमुख बंदरगाह शहर व्लादिवोस्तोक में आठवें ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए यह बात कही.

2014 में शुरू हुई थी ‘मेक इन इंडिया’

रूस में बनी कारों पर एक सवाल के जवाब में पुतिन ने कहा कि आप जानते हैं, हमारे पास उस समय घरेलू स्तर पर निर्मित कारें नहीं थीं, लेकिन अब हमारे पास हैं. यह सच है कि वे मर्सिडीज या ऑडी कारों की तुलना में मामूली दिखती हैं, जिन्हें हमने भारी राशि खर्च 1990 के दशक में खरीदा था. लेकिन मुद्दा यह नहीं है. मुझे लगता है कि हम अपने कई भागीदारों का अनुकरण कर सकते हैं. भारत इसका एक उदाहरण है. प्रधानमंत्री मोदी ने निवेश को सुविधाजनक बनाने, नवोन्मेषण को बढ़ावा देने, कौशल विकास को बढ़ाने, बौद्धिक संपदा की सुरक्षा और सर्वश्रेष्ठ विनिर्माण बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए ‘मेक इन इंडिया’ अभियान की शुरुआत 2014 में की थी. ‘मेक इन इंडिया’ पहल चार स्तंभों पर आधारित है, जिन्हें न केवल विनिर्माण बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी भारत में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए मान्यता मिली है.

‘रूस में बने वाहनों को बढ़ावा देंगे’

रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि वे भारत में बने वाहनों के इस्तेमाल पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम को बढ़ावा देने में सही काम कर रहे हैं. वह सही हैं. उन्होंने आगे कहा कि रूस में विनिर्मित वाहनों का उपयोग करना बिल्कुल सही होगा. पुतिन ने कहा कि हमारे पास रूस में बने वाहन हैं, हमें उनका उपयोग करना चाहिए. यह बिल्कुल ठीक है. इससे हमारी विश्व व्यापार संगठन (WTO) की प्रतिबद्धताओं का कोई उल्लंघन नहीं होगा. यह सरकार की खरीद से संबंधित होगा. हमें इस संबंध में एक निश्चित श्रृंखला बनानी चाहिए. इससे यह तय होगा कि विभिन्न वर्गों के अधिकारी किन कारों को चला सकते हैं, ताकि वे देश में बनी कारों का इस्तेमाल कर सकें.

Also Read: Qatar Investment ने रिलायंस रिटेल में किया बड़ा निवेश,मुकेश अंबानी ने आलिया भट्ट की कंपनी में खरीदी हिस्सेदारी

भारत-पश्चिम एशिया-यूरोपीय आर्थिक गलियारा का मिलेगा फायदा: पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि भारत-पश्चिम एशिया-यूरोपीय आर्थिक गलियारा (आईएमईसी) किसी भी तरीके से रूस को प्रभावित नहीं करेगा. इससे रूस को लाभ ही होगा. आईएमईसी की घोषणा शनिवार को नयी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर संयुक्त रूप से अमेरिका, भारत, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, फ्रांस, जर्मनी इटली और यूरोपीय संघ के देशों ने की थी. समझा जा रहा है कि जी-20 में एप्रुव हुई ये परियोजना चीन के विवादास्पद बेल्ट ऐंड रोड परियोजना से मुकाबले के रुप में देखा जा रहा है. इससे भारत को भी काफी फायदा होने की संभावना है.

Also Read: RR Kabel IPO: आरआर काबेल का आईपीओ 13 सितंबर को खुलेगा, नए शेयरों का आकार घटाकर 180 करोड़ रुपये किया

ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल

ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम का आयोजन रूस के सुदूर पूर्वी शहर व्लादिवोस्तोक में आयोजित किया जा रहा है. इस बैठक का आयोजन 10-13 सितंबर तक किया जा रहा है. इसमें भारत से शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन के संबोधन के दौरान वो वहां मौजूद थे. फोरम की बैठक के दौरान सर्बानंद सोनोवाल का रूसी सुदूर पूर्व और आर्कटिक के विकास मंत्री एलेक्सी चेकुनकोव और रूस के परिवहन मंत्री विटाली सेवलीव से भी मिलने वाले हैं. इसका उद्देश्य मजबूत संबंधों को बनाए रखना और विभिन्न क्षेत्रों में रणनीतिक, व्यापार और रसद सहयोग को बढ़ावा देना माना जा रहा है.

Also Read: Stock Market Update: भारतीय बाजार की सपाट हुई शुरूआत, आज इन शेयरों पर निवेशकों की होगी नजर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version