Sai Swami Metals IPO: पैसा रखें तैयार, बाजार में आने वाला है धांसू आईपीओ, जानें प्राइस बैंड, जीएमपी और डिटेल

Sai Swami Metals IPO: साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज बाजार में अपना आईपीओ लेकर आ रही है. इसके लिए निवेशक 30 अप्रैल से आवेदन कर सकते हैं. इसमें कंपनी के द्वारा 25 लाख ताजा इक्विटी जारी करेगी. आईपीओ के माध्यम से कंपनी की कोशिश 15 करोड़ रुपये जमा करने की है.

By Madhuresh Narayan | April 27, 2024 3:26 PM
an image

Sai Swami Metals IPO: अगर आप पैसा लगाने के किसी अच्छे आईपीओ का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. मेटल सेक्टर की एक बेहतर कंपनी का आईपीओ बाजार में आने वाला है. स्टेनलेस स्टील के उत्पाद बनाने वाली कंपनी साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज लिमिटेड निवेशकों से करीब 15 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 30 अप्रैल को पूंजी बाजार में उतरेगी. कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उसका आईपीओ मंगलवार को खुलेगा और तीन मई पर बंद होगा. शेयर बीएसई के एसएमई मंच पर सूचीबद्ध होंगे. डॉल्फिन ब्रांड के तहत स्टेनलेस स्टील उत्पाद बनाने वाली अहमदाबाद स्थित कंपनी के द्वारा आईपीओ के तहत 25 लाख इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम शामिल किया गया है.

क्या है आईपीओ का डिटेल

साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज आईपीओ का प्राइस बैंक कंपनी के द्वारा 60 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसके लिए खुदरा निवेशकों को न्यूनतम दो हजार शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. इसके अर्थ है कि उन्हें कम से कम 1.20 लाख का निवेश करना होगा. एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट जिसकी राशि ₹240,000 है. स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड साईं स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज आईपीओ की बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू की रजिस्ट्रार है. आईपीओ के लिए बाजार निर्माता सनफ्लावर ब्रोकिंग है.

Also Read: क्या प्राइवेट नौकरी करने वाले भी बनवा सकता है आयुष्मान कार्ड? जानें पूरी बात

क्या करती है कंपनी

कंपनी की स्थापना साल 2022 में हुई थी. ये मेटल और स्टेनलेस स्टील के सेक्टर में काम करती है. मुख्य रुप से डिनर सेट, एस.एस. कैसरोल्स, एस.एस. मल्टी कढ़ाई, एस.एस. पानी की बोतलें, स्टेनलेस स्टील शीट, स्टेनलेस स्टील सर्कल और विभिन्न बर्तन जैसे बरतन बनाने का काम करती है.

पैसों का क्या करेगी कंपनी

कंपनी के द्वारा आईपीओ से मिले पैसों के वर्किंग कैपिटल बढ़ाने, अनुषांगिक कंपनी में निवेश बढ़ाने, मशीन खरीदने और अन्य कॉर्पोरेट कामों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

कब खुलेगा और बंद होगा आईपीओ

आईपीओ 30 अप्रैल, 2024 को खुलेगा और 3 मई, 2024 को बंद होगा.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार या आईपीओ में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अच्छे वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी लें. हम किसी कंपनी में निवेश के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं.)

Exit mobile version