19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैफ अली खान ने बीमा कंपनी से 36 लाख रुपये का दावा किया, 25 लाख रुपये की स्वीकृति मिली

Saif Ali Khanपर हमले के बाद उनके इलाज के लिए बीमा कंपनी ने 25 लाख रुपये की स्वीकृति दी है और शेष राशि बाद में चुकाई जाएगी. हमलावर का चेहरा ढका हुआ था, और इस मामले की पुलिस जांच कर रही है

Saif Ali Khan पर चोरों के एक समूह ने हमला किया, जिसमें उन्हें छह बार चाकू मारे गए थे.वर्तमान में लीलावती अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं. 15-16 जनवरी की रात को बाद में उनकी बीमा कंपनी ने अस्पताल में भर्ती होने के बाद 25 लाख रुपये की कैशलेस पूर्व-अनुमोदन राशि स्वीकृत की.

बीमा दावा और अस्पताल में भर्ती

सैफ अली खान ने अपनी चिकित्सा देखभाल के लिए 35.95 लाख रुपये का बीमा दावा दायर किया था, जिसमें से 25 लाख रुपये पहले ही स्वीकृत किए जा चुके हैं. उनके इलाज से संबंधित दस्तावेज़ लीक हुए थे, जिसमें उनकी अस्पताल की स्थिति और इलाज के बारे में जानकारी दी गई है. 54 वर्षीय अभिनेता वर्तमान में लीलावती अस्पताल के सुइट रूम में इलाज करा रहे हैं, जहां उन्हें “अनिर्दिष्ट शारीरिक क्षेत्र में चोट” का इलाज मिल रहा है.

बीमा कंपनी का बयान

निवा बूपा स्वास्थ्य बीमा कंपनी ने पुष्टि की है कि सैफ अली खान का इलाज कैशलेस प्री-ऑथराइजेशन के तहत किया जा रहा है और कंपनी ने पहले ही 25 लाख रुपये की राशि को स्वीकृति दी है. अंतिम बिल मिलने के बाद, शेष राशि पॉलिसी के नियमों के तहत चुकाई जाएगी. बीमा कंपनी ने इस संकटपूर्ण समय में सैफ अली खान और उनके परिवार के साथ खड़ा होने का भी संदेश दिया.

हमले की जानकारी

सैफ अली खान पर 15-16 जनवरी की रात को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके आवास पर हमला किया गया था. पुलिस ने घटना की जांच की है और अभिनेत्री करीना कपूर से भी बयान लिया है. हालांकि, महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने पुष्टि की है कि यह हमला किसी अंडरवर्ल्ड गिरोह से नहीं जुड़ा था.

Also Read: PM मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख संपत्ति कार्ड वितरित किए, ग्रामीण भारत को मिला स्वामित्व का अधिकारी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें